UP News: अलग-अलग फोन नंबर से कॉल कर युवती को परेशान करता था शख्स, तंग आकर पीड़िता ने उठाया यह कदम
Kasganj Crime News: कासगंज कोतवाली इलाके के तिलसई कला गांव में एक महिला पिछले 15 दिन से रॉन्ग नंबर (Wrong Number) के कॉल से परेशान होकर पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज करवाया है.

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल कासगंज कोतवाली इलाके के तिलसई कला गांव में एक महिला पिछले 15 दिन से रॉन्ग नंबर के कॉल से परेशान थी. दरअसल, महिला को एक युवक बार-बार अलग-अलग नंबरों से कॉल करके परेशान कर रहा था. उसने महिला को 30 से भी ज्यादा बार कॉल किया था और 13 अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल किया था. दरअसल, युवक रात के वक्त महिला को अलग-अलग नंबरों से फोन कर अश्लील बात करता था औऱ मिलने के लिए बुलाता था. इन रॉन्ग नंबर से परेशान होकर महिला ने कासगंज कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है.
क्या है पूरा मामला
कासगंज कोतवाली के तिलसई कला गांव की रहने वाली महिला पिछले 15 दिन से अलग-अलग नंबरों से आ रह् कॉल से परेशान थी. महिला के मुताबिक उसे लगभग 15 दिन से अनजान नंबरों से कॉल आ रहे हैं यह नंबर इंटरनेशनल नंबर की तरह होते हैं रात को 11:00 बजे के बाद यह कॉल आना शुरुआत होते हैं और कॉल पर युवक गंदी गंदी गालियां देता है तो कभी अश्लील बातें करता है तो कभी मिलने के लिए बुलाता है. 15 दिन में लगभग 30 से ज्यादा महिला के पास अलग-अलग 13 नंबरों से कॉल आ चुकी है और यह सभी नंबर इंटरनेशनल कॉल की तरह होते हैं इन नंबरों पर जब यह महिला वापस कॉल करती है तो उस पर बात नहीं होती है अब इस महिला ने कासगंज कोतवाली में पुलिस के सामने अपनी परेशानी बयां की है.
महिला को है गांव के ही युवक पर शक
पीड़ित महिला के मुताबिक वह गांव में ही आशा कार्यकर्ता हैं और गांव का ही एक युवक पिछले 3 साल से उसे लगातार परेशान कर रहा है. इस युवक ने पहले इस महिला का नंबर लिया और उसे व्हाट्सएप और मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो भेजा करता था. 3 साल से परेशान महिला ने इसकी शिकायत कुछ दिन पहले ही कासगंज पुलिस से की थी कासगंज पुलिस ने इस महिला की तहरीर के आधार पर गांव के ही धीरज नाम के युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है महिला का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद जब कासगंज पुलिस उसके गांव सेवक को लेने गई लेकिन युवक वहां नहीं मिला है इसके बाद से ही उसके पास इस तरह की कॉल आना शुरू हो गए हैं.
महिला ने यह भी बताया कि इस युवक ने उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दी है महिला ने इस मामले में गांव के ही धीरज नाम के युवक पर शक जाहिर करते हुए पुलिस को सभी नंबरों की जानकारी देते हुए इस युवक की तलाश कर उसे सजा देने की अपील की है.
पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
कासगंज कोतवाली में तैनात सेकंड इंस्पेक्टर शिव कुमार गुप्ता के मुताबिक पीड़िता ने अभी हाल ही में गांव के एक युवक के खिलाफ तहरीर दी थी और वीडियो साक्ष्य दिए थे जिसके बाद गांव के ही धीरज नाम युवक पर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. महिला के अनुसार जब पुलिस ने धीरज के घर पर दबिश थी उस दिन के बाद से ही इस महिला के पास अनजान नंबरों से कॉल आ रहे हैं. महिला की शिकायत पर इन नंबरों की कॉल डिटेल्स की अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है जल्द ही पता लगाकर इस युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
