UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के सरैंया चौबे गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष देखने को मिला. जिसमें पांच महिलाओं ने मिलकर एक युवक की पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार मुकदमे में नामजद महिलाओं का गोंडा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल दोनों तरफ से मारपीट के बाद अब पुलिस ने घायल युवक के भाई की तहरीर पर पांच महिलाओं के खिलाफ कई धारों में अभियोग पंजीकृत करने के बाद जांच कर गिरफ्तारी करने की बात कर रही है.


देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरैंया चौबे गांव में रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपनी एक लड़की और तीन सगी बहनों के साथ मिलकर गांव के ही रहने वाले एक युवक को पेड़ में रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की है. मारपीट करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देहात कोतवाली पुलिस ने 5 महिलाओं के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.


ग्रामीणों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग


वहीं पीड़ित परिवार के लोगों ने दबंग महिला से परेशान होकर गोंडा एसपी कार्यालय का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है, मारपीट की घटना में दोनों पक्षों को चोटें आई हैं जिनका इलाज चल रहा है. उनका कहना है कि पुलिस कर्मियों की भूमिका और उनकी की गई कार्रवाई की भी जांच राजपत्रित अधिकारी से कराई जा रही है. लापरवाही मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


महिलाओं ने की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई


पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरैंया चौबे गांव का है, जहां रास्ते के विवाद को लेकर एक महिला ने अपनी बेटी राधा और तीन सगी बहनों संग मिलकर गांव के ही रहने वाले एक युवक को पकड़ कर पेड़ में बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट में गोली मिश्रा को काफी चोटें आई और उसका इलाज गोंडा जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं देहात कोतवाली पुलिस ने पीड़ित गोली मिश्रा के भाई घनश्याम मिश्र की तहरीर पर आरोपी महिलाओं के खिलाफ धारा 147, 323, 324,307, 341 के तहत मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.


रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट


गोंडा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि मारपीट की घटना में तत्काल सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपी महिलाओं के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. जो नामजद आरोपी है उनको भी चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है. रास्ते के विवाद को लेकर के मारपीट की घटना घटित हुई है. इस पूरे मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई शीघ्र ही अमल में लाई जाएगी.


इसे भी पढ़ें:
Vinay Srivastava News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर हुई हत्या का खुलासा, आरोपियों ने बताया विनय को कैसे लगी गोली?