एक्सप्लोरर
Advertisement
Yaqoob Qureshi News: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और परिवार का विवादों से है पुराना नाता, इन आठ मामलों में खूब बटोरीं सुर्खियां
UP News: यूपी के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके परिवार का विवादों से बहुत पुराना नाता रहा है. डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सर कलम करने वाले को इनाम देने की बात कर पहली बार सुर्खी में आए थे.
Yaqoob Qureshi: यूपी के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (Yaqub Qureishi) और उनके परिवार का विवादों से बहुत पुराना नाता रहा है. वे मोहम्मद साहब (Mohammed sahib) का कार्टून बनाने वाले डेनमार्क (Denmark) के कार्टूनिस्ट (Cartoonist) का सर कलम करने वाले को 51 करोड़ रूपये की सुपारी देने का एलान कर पहली बार सुर्खियों में आए. जिसके बाद यूडीएफ (UDF) से विधायक बने और फिर बीएसपी (BSP) में उसका विलय कर लिया. इसके अलावा भी वे कई बार विवादों में आ चुके हैं.
कब-कब विवादों से जुड़ा नाम
- हापुड़ अड्डे पर पुलिस कांस्टेबल चहन सिंह बालियान को वर्दी में ही चाटा मारा और कोई कार्रवाई न होने से नाराज होकर चहन सिंह बालियान ने पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया.
- याकूब कुरैशी ने 2017 के चुनाव के दौरान मंच से भाषण देते हुए कहा कि बीजेपी आएगी तो अजान पर पाबंदी लग जाएगी. आरएसएस अजान पर पाबंदी लगा देगी.
- याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा ने शाहपीर गेट इलाके में व्यापारी से दुकान में घुसकर मारपीट कर दी. साथ ही भूरा के बाउंसर ने भी व्यापारी को पीटा.
- याकूब कुरैशी की बेटी ने शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में घुसकर हंटर से कुछ छात्राओं के साथ मारपीट की. जो सीसीटीवी में कैद हो गई और इसमें याकूब की बेटी के साथ आए छह लोग बाद में गिरफतार कर लिए गए. हालांकि याकूब की बेटी की गिरफतारी पर स्टे मिल गया.
- याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी पर मुजम्मिल नाम के एक शख्स ने धोखाधड़ी से जमीन कब्जाने और मारपीट करने का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराया. जिसके चलते कई थानों की फोर्स ने याकूब के घर दबिश दी.
- हापुड रोड़ के अलीपुर में याकूब कुरैशी के बेटे इमरान याकूब ने अवैध रूप से मीट प्लांट चलाया. बिना किसी लाइसेंस के मीट प्रोसेस यूनिट चलाई. पुलिस-प्रशासन के छापे में पोल खुली और तब याकूब कुरैशी, बेटे इमरान, फिरोज व पत्नी संजीदा पर मुकदमा दर्ज किया गया. चारों फरार हैं, पुलिस गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
- याकूब कुरैशी ने 2019 में मेरठ लोकसभा से चुनाव लड़ा लेकिन बीजेपी के राजेन्द्र अग्रवाल से हार का मुंह देखना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion