Yaqoob Qureshi: यूपी के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (Yaqub Qureishi) और उनके परिवार का विवादों से बहुत पुराना नाता रहा है. वे मोहम्मद साहब (Mohammed sahib) का कार्टून बनाने वाले डेनमार्क (Denmark) के कार्टूनिस्ट (Cartoonist) का सर कलम करने वाले को 51 करोड़ रूपये की सुपारी देने का एलान कर पहली बार सुर्खियों में आए. जिसके बाद यूडीएफ (UDF) से विधायक बने और फिर बीएसपी (BSP) में उसका विलय कर लिया. इसके अलावा भी वे कई बार विवादों में आ चुके हैं.


कब-कब विवादों से जुड़ा नाम



  • हापुड़ अड्डे पर पुलिस कांस्टेबल चहन सिंह बालियान को वर्दी में ही चाटा मारा और कोई कार्रवाई न होने से नाराज होकर चहन सिंह बालियान ने पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया.

  • याकूब कुरैशी ने 2017 के चुनाव के दौरान मंच से भाषण देते हुए कहा कि बीजेपी आएगी तो अजान पर पाबंदी लग जाएगी. आरएसएस अजान पर पाबंदी लगा देगी.

  • याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा ने शाहपीर गेट इलाके में व्यापारी से दुकान में घुसकर मारपीट कर दी. साथ ही भूरा के बाउंसर ने भी व्यापारी को पीटा.

  • याकूब कुरैशी की बेटी ने शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में घुसकर हंटर से कुछ छात्राओं के साथ मारपीट की. जो सीसीटीवी में कैद हो गई और इसमें याकूब की बेटी के साथ आए छह लोग बाद में गिरफतार कर लिए गए. हालांकि याकूब की बेटी की गिरफतारी पर स्टे मिल गया.

  • याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी पर मुजम्मिल नाम के एक शख्स ने धोखाधड़ी से जमीन कब्जाने और मारपीट करने का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराया. जिसके चलते कई थानों की फोर्स ने याकूब के घर दबिश दी.

  • हापुड रोड़ के अलीपुर में याकूब कुरैशी के बेटे इमरान याकूब ने अवैध रूप से मीट प्लांट चलाया. बिना किसी लाइसेंस के मीट प्रोसेस यूनिट चलाई. पुलिस-प्रशासन के छापे में पोल खुली और तब याकूब कुरैशी, बेटे इमरान, फिरोज व पत्नी संजीदा पर मुकदमा दर्ज किया गया. चारों फरार हैं, पुलिस गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

  • याकूब कुरैशी ने 2019 में मेरठ लोकसभा से चुनाव लड़ा लेकिन बीजेपी के राजेन्द्र अग्रवाल से हार का मुंह देखना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


Anti-Romeo Squad: यूपी में फिर से सक्रिय होगा एंटी रोमियो स्क्वॉड, सीएम योगी ने यूपी पुलिस को दिया ये निर्देश


UP News: भ्रष्ट अफसरों पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, सोनभद्र डीएम के बाद गाजियाबाद SSP पवन कुमार सस्पेंड