यति नरसिंहानंद मामले के बाद सीएम योगी बोले- कोई भी व्यक्ति आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा...
डासना पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भानु की शिकायत पर वेव सिटी थाने में 150 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. यति नरसिंहानंद के बयान के बाद कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
UP News: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त चेतावनी जारी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना किसी घटना और बयान का जिक्र किए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया.
उन्होंने लिखा कि किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े ईष्ट, देवी-देवताओं, महापुरुषों और साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, किंतु विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्वक सजा दिलवाई जाएगी.
सीएम ने लिखा कि प्रदेश में सभी की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है.यूपी सरकार पर्व एवं त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है.
किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े ईष्ट, देवी-देवताओं, महापुरुषों और साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, किंतु विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 7, 2024
कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता…
बता दें नरसिंहानंद के भड़काऊ बयान का वीडियो वायरल होने के बाद डासना देवी मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये और शुक्रवार रात से उनके खिलाफ प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
Haryana और JK में क्या होगा सपा, BSP, RLD और चंद्रशेखर की पार्टी का हाल? Exit Polls ने किया ये इशारा
नरसिंहानंद के खिलाफ कई मुकदमे
नरसिंहानंद डासना देवी मंदिर में पीठासीन महंत हैं. पुलिस ने बताया कि यति नरसिंहानंद के खिलाफ नागपुरी गेट थाने में बीएनएस की धारा 299 (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य), 302 (किसी अन्य व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर शब्द बोलना), 197 (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाली कार्रवाई) और अन्य के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
नरसिंहानंद के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. इनमें दिसंबर 2021 में हरिद्वार में एक सम्मेलन में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने का मामला भी शामिल है और फिलहाल वह जमानत पर बाहर थे.