UP Politics: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के 14वें दिन हुई भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को नेता चुन लिया गया. इस बैठक में पार्टी के सभी 255 विधायक शामिल थे. इस बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास (Raghubar Das) भी लखनऊ (Lucknow News) पहुंचे थे.
लखनऊ स्थित लोकभवन में हुई विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायकों का नेता चुना गया. लोकभवन के बाहर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी योगी आदित्यनाथ के नाम के एलान पर जश्न मनाते दिखे. विधायक दल की बैठक में सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा.
इस बैठक में अपना दल सोनेलाल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल, अपना दल के विधायक भी मौजूद थे. इसके साथ ही निषाद पार्टी के भी विधायक इस बैठक में मौजूद थे.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे योगी आदित्यनाथ
वहीं विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
बता दें यूपी की राजनीतिक इतिहास में 35 साल में पहली बार किसी पार्टी की सरकार लगातार दूसरी बार बनी. विधायक दल की बैठक में बीजेपी की यूपी इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कार्यवाहक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कार्यवाहक डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह भी मौजूद थे.
इसके अलावा कैबिनेट मंत्रियों के शपथ की बात करें तो सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार करीब 46 मंत्री शपथ ले सकते हैं. विधायक दल की बैठक के बाद विधायकों को उनके कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने की जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
UP News: योगी के शपथ ग्रहण से पहले अखिलेश यादव ने साधा निशाना, खुले जानवरों के मुद्दे पर घेरा