Uttarakhand News: आपदा प्रभावित क्षेत्रों में काम की गति है धीमी, सीडीओ ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Rudraprayag News: सीडीओ नरेश कुमार ने ग्राम पंचायत घरड़ा-मखेत और त्यूंखर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया.
रुद्रप्रयाग: जिले के जखोली ब्लॉक में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण क्षेत्र के करीब 13 गांवों में आवासीय भवनों और किसानों की खेती को काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही कई पुलिया, संपर्क मार्गों, बिजली-पेयजल की लाइनों को भी क्षति पहुंची है. इससे ग्रामीण परेशान हैं.प्रभावित क्षेत्रों में आपदा के कार्य तो किए जा रहे हैं, लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है.इससे ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सीडीओ ने क्या निर्देश दिए हैं
मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने ग्राम पंचायत घरड़ा-मखेत और त्यूंखर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य करा रहे विभागों को जल्द से जल्द काम निपटाने के निर्देश दिए.वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा राशि उपलब्ध कराने को कहा है.
बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने आपदा प्रभावित कार्यों का निरीक्षण कर त्यूंखर में सिंचाई विभाग द्वारा महेश मंदिर के सुरक्षा दीवार चैकडैम का निरीक्ष किया. उन्होंने सहायक अभियंता सिंचाई खंड मयाली को काम में तेजी लाने और समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए. ग्राम पंचायत मखेत में दो पुलियों के बहाव में बहने पर सीडीओ ने प्राक्कलन उपलब्ध करवाने के लिए जेई लघु सिंचाई को निर्देशित किया.
पेयजल लाइनों के लिए क्या निर्देश दिए
वहीं त्यूंखर,घरड़ा और मखेत में दैवीय आपदा से खेती को हुए नुकसान का आंकलन कर कृषि विभाग को तत्काल प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश सीडीओ ने दिया. उन्होंने टूटी पेयजल लाइनों को सही करने के लिए सहायक अभियंता जल संस्थान को कहा. इसके साथ ही उन्होंने समय पर पानी की आपूर्ति करने और विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाने के निर्देश भी दिए.इसके अलावा संपर्क मार्ग, मत्स्य पालन टैंक, भूमि सुधार और खेतों को हुए नुकसान के लिए संबंधित ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल कार्य कर संपर्क मार्गों को सुचारू करने के निर्देश दिए.इसके साथ ही अधिकरियों ने राजस्व विभाग से कहा है कि वो छूटे हुए किसानों को मुआवजा दे.
ये भी पढ़ें
यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, हटाए गए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की जमानत रद्द करने की याचिका पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट, जानें- पूरा मामला