UP News : लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में हो सकता है योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह, इन लोगों को समारोह में बुलाया जा सकता है
UP News : बीजेपी की कोशिश इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की है. ऐसी भी संभावना है कि जिला मुख्यालयों पर शपथ ग्रहण समारोह को दिखाने के लिए एलई़़डी स्क्रीन लगाई जाए.
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. योगी आदित्याना के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार जल्द ही प्रदेश की सत्ता संभालने वाली है. योगी आदित्यनाथ होली के बाद 20-21 मार्च को शपथ ग्रहण कर सकते हैं. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में हो सकता है.बीजेपी इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी कर रही है.
शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाएगी
राजधानी लखनऊ में अधिकारी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को तैयारियां कर रहे हैं. इस बार शपथ ग्रहण समारोह ईकाना स्टेडियम में आयोजित किया जा सकता है. बीजेपी की कोशिश इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की है. ऐसी भी संभावना है कि जिला मुख्यालयों पर शपथ ग्रहण समारोह को दिखाने के लिए एलई़़डी स्क्रीन लगाई जाए.
यूपी के 91% विधायक हैं करोड़पति, जानिए- कौन है सबसे गरीब विधायक और कौन सबसे अमीर?
बीजेपी योगी आदित्यनाथ की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को बड़ा इवेंट बनाने की कोशिश कर रही है. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाने पर विचार किया जा रहा है.
बीजेपी को मिली है शानदार जीत
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं उसकी सहयोगी निषाद पार्टी ने 6 और अपना दल (सोनेलाल) ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. योगी आदित्यनाथ की सरकार में इन दोनों सहयोगी दलों के सदस्यों को भी शामिल किया जा सकता है.योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट का स्वरूप तैयार करने का काम दिल्ली में हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली में ही हैं. वहां उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. सोमवार को उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.
Uttarakhand News: कब होगा उत्तराखंड के नए सीएम के नाम का फैसला होगा? मदन कौशिक ने दिया जवाब