UP News: योगी कैबिनेट की बैठक में 30 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी
Yogi Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक खत्म हो गयी है. इस बैठक में 30 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 को मंजूरी दे दी है.
![UP News: योगी कैबिनेट की बैठक में 30 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी up news yogi cabinet approved 30 important proposals in meeting, discount will be given on electric vehicles UP News: योगी कैबिनेट की बैठक में 30 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/6f2c54a28a8d7ac50d5aa24eb0418edb1665652101039275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yogi Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditaynath) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) खत्म हो गयी है. इस बैठक में 30 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. यूपी कैबिनेट की ये बैठक लखनऊ (Lucknow) स्थित लोकभवन (Lokbhavan) में हो रही थी. इस बैठक में कैबिनेट ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 (Electric Vehicle Policy-2022) को मंजूरी दे दी है. इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) को बढ़ावा देने कि लिए इन वाहनों पर 15 फीसद तक सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी.
इलेक्ट्रिक वाहनों को पर दी जाएगी इतनी छूट
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सूर्यप्रताप शाही और सुरेश खन्ना ने बताया कि ये बैठक किसानों के लिए समर्पित रही. उन्होंने बताया कि सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को भी बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया गया है. इलेक्ट्रानिक वाहनों की खरीद पर 15 फीसद तक सब्सिडी मिलेगी, पहले दो लाख दो पहिया वाहनों पर छूट मिलेगी. दो पहिया वाहनों पर 5000 रुपये की छूट मिलेगी. पहले 50 हजार तीन-पहिया वाहनों पर 12 हजार की छूट मिलेगी और पहले 25 हजार चार पहिया वाहनों पर छूट दी जाएगी, चार पहिया वाहनों पर एक लाख रुपये तक की छूट मिलेगी.
योगी कैबिनेट में 30 प्रस्तावों पर मुहर
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में बाढ़ की वजह से किसानों को हुए नुकसान को लेकर भी कई कदम उठाए गए हैं. इसके तहत किसानों को 2.50 लाख फ्री मिनी किट का वितरण होगा. किसानों को एक लाख चने और ढाई लाख मसूर बीज किट का वितरण होगा. प्राकृतिक खेती के लिए बोर्ड बनेगा जिसके अध्यक्ष खुद मुख्यमंत्री होंगे. मथुरा में शनि परिक्रमा मार्ग बनाने को मंजूरी मिल गई है इसके साथ ही कोसीकला में शनि परिक्रमा मार्ग बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)