UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हुए हैं. इसको लेकर विपक्ष ने प्रतिक्रिया दी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और बीएसपी चीफ मायावती ने सरकार की उपलब्धियां गिनाये जाने के सवाल पर बड़ा बयान दिया.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि यूपी दारोगा भर्ती में बहुत बड़े पैमाने पर धांधली हुई. पता लग गया कि स्क्रीन शेयर करके नकल हुई है. न जाने कितने लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जो जेल में थे, वे भी भर्ती हो गये. हम इसे 100 दिन की उपलब्धि मानें या पांच साल 100 दिन की उपलब्धि मानें.”


बसपा सुप्रीमों मायावती ने  ट्वीट कर ये कहा 
इसी के साथ बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी ट्वीट कर कहा, “यूपी बीजेपी सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का काफी जश्न मना लिया किन्तु गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं को दूर करने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने, सभी जाति और धर्मों में आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द पैदा करने के मामले में इनका कार्यकाल उदासीन और अति-निराशाजनक है.”


कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ये कहा 
साथ ही कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा  ''उत्तर प्रदेश की  सरकार झूठी उपलब्धियों के खर्रे भले ही बांट ले, लेकिन सरकार का असल हाल 100 दिन चले अढ़ाई कोस जैसा है.’’कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने यह दावा भी किया,‘‘घूसखोरी के चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं. 10,000 भर्तियों का वादा, केवल 940 भर्तियां हुईं. बिजली कटौती से लोग परेशान है.  महिलाओं और किसानों से किए वादे भी पूरे नहीं हुए हैं.’’


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों में किए गए कार्यों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश किया था. मुख्यमंत्री ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर संवाददाता सम्मेलन में अपनी इस शुरुआती कार्य अवधि का ब्यौरा पेश करते हुए कहा था कि यह शुरुआती 100 दिन सेवा, सुरक्षा और सुशासन के प्रति समर्पित रहे. सरकार ने ‘जो कहा सो किया’ के इस परंपरागत अभियान को आगे बढ़ाते हुए निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा काम किया है.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics : शिवपाल यादव का सपा से किनारा? लोकसभा चुनाव में अपने दम पर मैदान में उतरेगी प्रसपा!


Yogi Adityanath in Chitrakoot: सीएम योगी ने चित्रकूट से की पौधारोपण अभियान की शुरुआत, बोले- पर्यावरण संरक्षण के लिए सबका साथ जरूरी