Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में लाइसेंसी बंदूक से सिरफिरे ने की 6 राउंड फायरिंग, इलाके में फैला दहशत का माहौल
गोरखपुर के सहारा स्टेट में एक सिरफिरे ने 6 राउंड फायरिंग कर दी. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया.
UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) के खोराबार थाना क्षेत्र के सहारा स्टेट (Sahara State) में भरी दोपहरी दो नाली बंदूक से फायरिंग करने वाले सिरफिरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिरफिरा उसी कालोनी का रहने वाला है. उसने फायरिंग क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है. उसकी पत्नी छोटी सी बेटी को लेकर उसकी हरकतों से आजिज आकर दो दिन पहले ही उसे छोड़कर कहीं जा चुके हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने शराब के नशे या फिर सनक में गोली चलाई है. हालांकि अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आई है. गनीमत ये रही कि फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
पुलिस ने किया कारतूस बरामद
खोराबार थाना क्षेत्र के सहारा स्टेट में तकरीबन 11:45 बजे एक सनकी ने गोली चलाना शुरु कर दिया. पहले तो लोगों को लगा कि बंदरों के आतंक से बचने के लिए कोई पटाखा बजा रहा है लेकिन सामने देखा तो सहारा स्टेट के न्यू यमन 4/5 में रहने वाला गौरव सिंह ताबड़तोड़ फायरिंग करता दिखा. सभी लोगों की सांसें अटक गई. किसी को समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर वो क्यों फायरिंग कर रहा है. तभी सहारा स्टेट कालोनी के ही कुछ साहसी लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए इस आदमी को धर दबोचा और सोसाइटी को सूचना मिलने पर सोसायटी के पदाधिकारियों ने पुलिस को फोन किया. रामगढ़ ताल और खोराबार थाने की पुलिस पहुंची, जिसमें पीआरवी भी पहुंची. कार की डिग्गी में दो नाली बंदूक और कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि रविवार को भी तीन राउंड फायरिंग की आवाज आई थी और आज भी 6 राउंड फायरिंग की गई है.
Prayagraj News: बीवी पैसे लेकर ना भाग जाए इसलिए नहीं की शादी, भीख मांगकर करता था गुजारा, मरने के बाद पता चला खाते में थे 70 लाख
फायरिंग ने नहीं हुई कोई हानि
इस फायरिंग में गनीमत यही है कि कोई घायल नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि इस शख्स ने नशा किया हुआ है या तो फिर मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो वहां पाया गया कि फायरिंग के दौरान कोई भी घर में मौजूद नहीं था. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पत्नी और एक बेटी पहले ही घर छोड़ चुके हैं. फिलहाल खोराबार पुलिस ने इस व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले कर थाने भेजा है. कई लैपटॉप गौरव सिंह के घर से टूटे हुए हालत में पाया गया है. घर के पीछे सामान तितर-बितर अवस्था में मिले हैं. फायरिंग की वजह समझ में नहीं आ रही है.
क्या कहा एसपी ने?
इस संबंध में गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गौरव सिंह नामक एक युवक ने खोराबार थाना क्षेत्र के सहारा स्टेट में फायरिंग की है. वह सहारा स्टेट का ही रहने वाला है. उसकी दो नाली बंदूक और कारतूस को कब्जे में ले लिया गया है. फायरिंग की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.