Hapur Crime News: उत्तर प्रदेश हापुड़ (Hapur) में एक युवक की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक नदीम का कुछ दिन पहले किसी बात पर गांव के ही कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने उसे ट्रक से बांधकर इतनी बुरी तरह मारा कि पिटाई से वो बेहोश हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ गढ़मुक्तेश्वर (Garh Mukteshwar) कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. 


ट्रक से बांधकर युवक की पीट-पीटकर हत्या
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ कस्बे के रहने वाला नदीम सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. नदीम का कुछ दिन पहले मोहल्ले के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों व परिजनों ने किसी तरह उनका बीच-बचाव करा दिया था लेकिन आज सुबह नदीम जैसे ही अपने घर से बाहर किसी काम के लिए गया तभी कुछ लोगों ने नदीम को पकड़ लिया और उसे ट्रक से बांधकर बड़ी बेरहमी के साथ पिटाई की. वो उसे तब तक मारते रहे जब तक वो बेहोश नहीं हो गया. इसके बाद मारपीट करने वाले दो युवक ही उसे गढ़मुक्तेश्वर के मेरठ हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


UP News: 'आजम खान और अब्दुल्ला आजम को लेकर पुलिस के पास नहीं है कोई जानकारी', सुरक्षा वापसी पर बोले अपर पुलिस अधीक्षक


परिजनों ने मोहल्ले के ही चार युवकों पर लगाया आरोप


मेरठ हॉस्पिटल से घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची जहां मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को वारदात की जानकारी दी, जिसके बाद वो भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने मोहल्ले के ही 4 युवक नईम, इरशाद, तस्लीम व अब्दुल्ला पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. साथ ही इस हत्या की घटना में कुछ लोगों ने ट्रक से बैटरी चोरी के शक में नदीम के साथ मारपीट की आशंका भी जताई है, हालांकि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है कि मृतक के द्वारा ट्रक से कोई बैटरी चोरी की गई हो और बाकी इस सारे मामले में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस जांच कर रही है. 


पुलिस ने शुरू की मामले की जांच


नदीम की हत्या के बाद घर में मातम पसर गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. वहीं परिजनों से तहरीर मिलने के बाद पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है और चारों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने बात कह रही है. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर की पार्टी में बड़ी बगावत! बागी नेताओं का दावा- कल हजारों कार्यकर्ता छोड़ेंगे पार्टी