UP News: पीलीभीत में बीते सोमवार की रात शख्स ने प्रेम विवाह के पांच दिन बाद जहर खाकर आत्म हत्या कर ली. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस व प्रेमिका के परिजनों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने की खुदकुशी. मृतक युवक युवती के अपहरण मामले में वांछित चल रहा था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. पता चला कि आरोपी ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कह रही है. मामला जहानाबाद थाना क्षेत्र मिसरन टोला की है.


पत्नी के परिजनों व पुलिस से क्षुब्ध होकर की आत्महत्या


यह घटना बीते सोमवार की है. जब प्रेम विवाह के 5 दिन बाद थाना जहानाबाद क्षेत्र के निवासी युवक हेमंत जोशी ने अपनी पत्नी के परिजनों व पुलिस से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर लिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि बीते 7 अप्रैल को मृतक हेमंत जोशी का प्रेम विवाह माधौटांडा क्षेत्र निवासी युवती के साथ हिंदू रीति रिवाज के आधार पर करवाया गया था. जो सबकी मौजूदगी में हुआ था. लेकिन विवाह के पांच दिन बाद लड़की के परिजनों ने मृतक हेमंत जोशी के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवा कर पुलिस से उसे परेशान करवा कर पैसा की मांग कर रहे थे. जिससे परेशान होकर हेमंत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मृतक हेमंत जोशी लड़की के अपहरण करने के मामले में कई दिनों से वांछित चल रहा था. जिसने ख़ुदकुशी कर ली है. पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है. वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक ने परेशान होकर ये कदम उठाया. 


अपहरण के मामले में लिप्त था आरोपी


पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि मृतक हेमंत जोशी लड़की को अपहरण करने के मामले में वांछित चल रहा था, जिस पर जहानाबाद थाने में मुकदमा दर्ज है, उसी के सुसाइड करने की घटना का पता चलते ही पोस्टमार्टम करवाकर अग्रिम विवेचना जारी है जल्द की मामले में साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें-


Moradabad News: मुरादाबाद में अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, लग्ज़री कारें, 40 लाख के पुर्जे बरामद


बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर याद करेगा देश, UP में जोर-शोर से तैयारियां | Ganga Savera