Varanasi News: वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले में 15000 से अधिक युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार मिला. प्रमाण पत्र मिलने के बाद प्रतिभागियों के चेहरे खुशी से खिल उठे. प्राप्त जानकारी के अनुसार 24722 अभ्यर्थियों ने वाराणसी में आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग किया था, जिसमें 371 कंपनियां अभ्यर्थीयों के चयन करने के लिए वाराणसी पहुंची थी. रोजगार मेले में  अधिकतम वेतन  4.20 लाख सलाना प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल रहे, जो रोजगार मेले में बड़ा पैकेज माना जा रहा है.


'वाराणसी में 15000 से अधिक युवाओं को मिला रोजगार'
वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के करौंदी में दो दिवसीय काशी सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इस मेले  वाराणसी सहित आसपास के जनपद से कुल 24722 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था. अभ्यर्थी  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके रोजगार मेला स्थल पर पहुंचे. इस रोजगार मेले में तकरीबन  371 कंपनियां पहुंची थी. इस रोजगार मेले में 15187 युवाओं को रोजगार मिला, जिसमें कंपनियों की तरफ से अधिकतम पैकेज 4.20 लाख रुपए सलाना तय किए गए. काशी सांसद रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त करने के बाद प्रमाण पत्र मिलने से अभ्यर्थी काफी खुश नजर आए.


Watch: महाकुंभ में पहुंचे दिगम्बर हरिवंश गिरि, 5 सालों से ऊपर उठा रखा हाथ, 12 साल का है संकल्प


'इन पदों पर मिले शानदार पैकेज'
 वाराणसी में आयोजित काशी सांसद रोजगार मेले में सबसे अधिक पैकेज देने वाली कंपनी एचडीएफसी बैंक रही जिसने 4.20 लाख का पैकेज दिया. इसमें डिप्टी ब्रांच मैनेजर, सेल्स मैनेजर  सहित सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो के भी अलग-अलग पद पर अभ्यर्थियों को 4.20 लाख का पैकेज मिला .  बीते महीनो में वाराणसी में रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को मिलने वाले रोजगार की यह सर्वाधिक संख्या है.