उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (UPNHM) ने यूपी स्टाफ नर्स पदों के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपीएनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upnrhm.gov.in
आपकी जानकारी के लिए बता दें यूपी स्टाफ नर्स पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 21 अक्टूबर 2021 से आरंभ हुए थे 10 नवंबर 2021 तक चले थे. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है.
ऐसे करे एडमिट कार्ड डाउनलोड –
- यूपी स्टाफ नर्स पदों के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upnrhm.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं और यूपी स्टाफ नर्स एग्जाम एडमिट कार्ड 2021 नाम के सेक्शन पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. अब बतायी गई जगह पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें.
- इतना करके एंटर दबाते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा.
- यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट भी निकालकर रख लें.
परीक्षा प्रारूप –
यूपी स्टाफ नर्स पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी और इसमें 100 प्रश्न आएंगे. हर सही उत्तर का 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर मार्क्स नहीं कटेंगे. पेपर को दो भागों में विभाजित किया गया है. पेपर -1 में नर्सिंग और पेपर -2 में रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और बेसिक नॉलेज के सवाल आएंगे. विस्तार से जानकारी पाने के लिए वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: