UP NHM Recruitment: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन सहित 2980 पर भर्ती के लिए नोटिस, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 29 सौ से अधिक पदों को संविदा (contractual ) आधार पर भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
UP NHM Recruitment: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग पदों पर नौकरी के लिए आवेदन माँगा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. जिसके के तहत प्रदेश सरकार ने 2980 पदों को भरने का फैसला किया है. इन पदों पर लैब टेक्निशियन, सीनियर लैब टेक्निशियन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर समेत कई संविदात्मक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह पद इन पदों पर आवेदन की समय-सीमा 7 जनवरी तक है. इन पदों के लिए आवेदन करने इच्छुक उम्मीदवारों के लिए फॉर्म उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है.
आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
स्वास्थ्य विभाग के इन पदों लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास लैब टेक्नीशियन में डिग्री या डिप्लोमा होने के साथ किसी लैब सेंटर में कम से कम 6 महीने का रक्त जांच का अनुभव होना चाहिए. अगर आप डिप्लोमाधारी हैं तो कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए. जबकि लैब टेक्नीशियन सीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के साथ डीएमएलटी होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अन्य पदों पर भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए आप एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार को दो हिस्सों में फॉर्म भरा जायेगा.
कैसे करें आवेदन
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के इन पदों पर आवेदन करने के लिए NHMUP की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जायें.
- होमपेज पर जाकर, NHM UP Recruitment 2021-22 पर क्लिक करें.
- यहां एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए विवरण दर्ज करें, इसके बाद आपके पास एसएमएस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें तथा अपने सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का दूसरा पार्ट भरने और के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर परीक्षा ली जायेगी. ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल सौ नंबर के दो हिस्सों में होंगे. जबकि परीक्षा में हर दो घंटे (एक शिफ्ट में) को समय मिलेगा. हर प्रश्न एक नंबर का होगा और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में जनरल एप्टिट्यूड, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और बेसिक कंप्यूटर पर आधारित प्रश्न शामिल होंगे. प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: