UP Night Curfew News: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. ऐसे में नाइट कर्फ्यू के पहले दिन 'ABP गंगा' ने यूपी के पीलीभीत में ग्राउंड पर उतर कर रियलिटी चेक किया. इस दौरान सड़कें ज्यादातर सूनसान मिली और कहीं-कहीं एक-दो लोग बाइक या कार से आते-जाते दिखे. ये सभी या तो अपने काम से या फिर बारात से घर लौट रहे थे. दूसरी तरफ पुलिस के जवान नाइट कर्फ्यू का पालन कराते नज़र आए.
'ABP गंगा' ने ग्राउंड पर उतर कर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के बाद कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कितना लोग या प्रशासन कितना जागरूक और अलर्ट है, ये जानने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस-प्रशासन के जवान शहर के मुख्य चौराहों से लेकर बाजार में तैनात नजर आए. शहर के मेन चौराहों और स्टेशन किनारे लगी चाय एवं मिठाई सहित ढाबे भी पूरी तरह स बंद नजर आए. रात में लगने वाली चौपाल भी नहीं दिखे और नहीं युवा पार्कों में टहलते मिले.
लोगों ने रात में खुद को घरों में किया बंद
यूपी सरकार की कोरोना गाइडलाइन्स का लोग पालन करते दिखे और घरो में ही खुद को बंद कर लिया. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए यह सतर्कता जरूरी है. वहीं बाजारों के दुकानदारों को निर्देश जारी कर बिना मास्क के ग्राहकों को समान की बिक्री पर भी पाबन्दी लगा दी गई है. इसका असर बाजारों में कितना देखने को मिलता है यह देखना अभी बाकी है, फिलहाल नाइट कर्फ्यू के पहले दिन लोग और पुलिस पूरी तरह से जागरूक नजर आए.
ये भी पढ़ें-
UP Elections: ओमिक्रोन के बीच झांसी में कांग्रेस की मैराथन में भीड़ का जमावड़ा, कोरोना नियमों की उड़ीं धज्जियां