UP Covid-19 Guidelines: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के चलते चल रहे रात्रिकालीन कर्फ्यू में एक घंटे की ढील दी है. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने रविवार को बताया, ''रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 बजे के बजाय अब 11 बजे रात से सुबह छह बजे तक लागू होगा.' इससे पहले राज्य में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक था. रात के कर्फ्यू में ढील चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार का हवाला देते हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव अभियान में कार्यक्रम में ढील देने की घोषणा करने के एक दिन बाद दी गई है.
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार पर कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंधों में शनिवार को ढील देते हुए सीमित संख्या में लोगों के साथ पदयात्राओं की अनुमति दे दी और साथ ही प्रचार अभियान के लिए एक दिन में चार घण्टे का समय बढ़ा दिया. आयोग के अनुसार, चुनाव प्रचार अब सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक के बजाय सुबह छह बजे से रात 10 बजे के बीच किया जा सकता है जिसमें कोविड उपयुक्त व्यवहार और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इससे उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को एक दिन में प्रचार करने के लिए चार घंटे और मिलेंगे.
निर्वाचन आयोग ने उठाया ये कदम
निर्वाचन आयोग ने आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते प्रत्यक्ष रैलियों, रोड शो और पदयात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया था. आयोग समय-समय पर महामारी की स्थिति की समीक्षा कर रहा है और कुछ छूट दे रहा है.
ये भी पढ़ें :-