UP Nikay Chuanv 2023 Voting: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच कई जगहों से सियासी टकराव की खबरें भी आ रही हैं. इस बीच मऊ (Mau) में मतदान के दौरान अवरोध पैदा करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नेता के परिवारवालों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ये मामला मऊ के बुनाई विद्यालय का है, जहां पर सपा नेता सिमरन खान (Simran Khan) तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. इन सभी पर मतदान के दौरान अवरोध पैदा करने का आरोप लगा है. पुलिस ने तीनों महिलाओं को कोतवाली थाना क्षेत्र में भेज दिया है. 


सपा नेता सिमरन खान और उनके परिवार के सदस्यों पर आरोप है कि उन्होंने बुनाई विद्यालय पहुंचकर मतदान के दौरान अवरोध पैदा कर ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने सपा नेता समेत तीनो महिलाओं को हिरासत में ले लिया है. यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरु हो गई है और शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस बीच कई जगहों से फर्जी मतदान और राजनीतिक दलों में टकराव की खबरें भी सामने आ रही हैं. 


गाजियाबाद में बीजेपी-बसपा में झड़प


मऊ में जहां सपा नेता को हिरासत में लिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बीएसपी नेता अशद अली के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया और मामला शांत किया. बीजेपी विधायक ने यहां फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि दिल्ली से यहां पर फर्जी वोट बना हुआ है. यहां 20 हजार से ज्यादा का फर्जी वोट है. उनका कहना है कि रात के वक्त यहां गाड़ियों में भरकर कई महिलाएं आईं हैं जो अलग-अलग घरों में रुकी हुई हैं. 


आपको बता दें कि यूपी में आज दूसरे चरण के लिए 38 जनपदों में मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर और अयोध्या नगर निगमों के महापौर का भी चुनाव होगा. 


ये भी पढ़ें- Watch: थाने में पुलिस के सामने सपा विधायक ने निकाली पिस्टल, बोले- 'गोली मार लूंगा...', वीडियो वायरल