Nagar Panchayat Zaidpur Election: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) की जैदपुर नगर पंचायत इस बार चर्चाओं में है. भाजपा ने यहां से मुस्लिम महिला प्रत्याशी रुकैया बानो को अपना उम्मीदवार बनाया है तो बीएसपी की ओर से खुशबू बानो खड़ी हैं. यहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की ओर से कोई उम्मीदवार नही है. हालांकि यहां निर्दलीय प्रत्याशी मिलाकर कुल 11 महिला मुस्लिम प्रत्याशी नगर पंचायत जैदपुर चुनाव में एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं. इस नगर पंचायत में साफ सफाई के अलावा भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है. साथ ही इस सीट पर कोई भी हिन्दू महिला उम्मीदवार नहीं है. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र जैदपुर में इस बार मतदाताओं का मूड बदला-बदला सा नजर आ रहा हैं. फिलहाल यहां मुस्लिम महिलाएं नगर पंचायत चुनाव में एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं. सभी उम्मीदवार यहां निवर्तमान नगर पंचायत जैदपुर चेयरमैन रही चांदबीबी से कड़ी टक्कर में दिख रही हैं.


यूपी के बाराबंकी जिले में एक मात्र नगर पालिका परिषद और 13 नगर पंचायत पर इस बार नगर निकाय के चुनाव होने है. जैदपुर नगर पंचायत की वर्तमान अनुमानित जनसंख्या लगभग 46,000 है. जैदपुर नगर पंचायत एक मात्र ऐसी नगर पंचायत है जहां सिर्फ मुस्लिम महिलाएं ही चेयरमैन पद के लिए चुनावी मैदान में दिख रही हैं. जैदपुर से चांदबीबी चेयरमैन रही हैं और इस बार भी वो मैदान में हैं. चांदबीबी से पहले उनके भाई रियाज अहमद चेयरमैन थे. वहीं भाजपा ने भी यहां से चेयरमैन पद के लिए रुकैया को टिकट दिया हैं जबकि यहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.


ओबीसी महिला आरक्षित सीट है जैदपुर नगर पंचायत
जैदपुर नगर पंचायत ओबीसी महिला आरक्षित सीट है जिसकी वजह से यहां मजबूरन पुरुषों को अपने-अपने घर से महिलाओं को चेयरमैन पद के लिए खड़ा करना पड़ा. यहां की अधिकांश महिला-प्रत्याशी खुलकर मैदान में प्रचार प्रसार नहीं कर रही हैं. हालांकि इस सीट पर भाजपा की रुकय्या बानो और निर्दलीय चुनाव में खड़ी मुस्लिम महिला प्रत्याशी परवीन बानो जमकर क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रही हैं.


UP Politics: शिवपाल यादव की सपा में नहीं सुनी जा रही बात? निकाय चुनाव के बीच इस वजह से उठे सवाल


वहीं इस क्षेत्र के मतदाताओं का मूड बदला बदला नजर आ रहा है. कोई मौजूदा चेयरमैन के कार्यों से खुश हैं तो अधिकांश लोगों में काफी नाराजगी दिख रही है. बातचीत के दौरान नगर वासियों ने कहा कि जैदपुर में दिक्कतें बहुत हैं. बारात घर बनाया जाए, मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए प्रत्याशी को चुना जाएगा.