UP News: निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के लिए बीजेपी (BJP) ने पूरी ताकत झोंक दी है. भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में नए चेहरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. इसे लेकर मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. इन्हें गृह जिले समेत प्रभार वाले निकायों में पार्टी का परचम फहराकर सियासी कौशल साबित करना होगा. बीजेपी ने सभी 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिका परिषद सहित प्रमुख नगर पंचायतों में कमल खिलाने का लक्ष्य रखा है. मथुरा, वृंदावन, मेरठ, गाजियाबाद और मुरादाबाद नगर निगम को छोड़कर बाकी नगर निगम की कमान प्रदेश सरकार के मंत्रियों को सौंपी गई है.
बीजेपी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी नगर निगम का जिम्मा दिया है. वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को आगरा नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईपीएस की नौकरी छोड़कर आए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को सहारनपुर और दानिश आजाद अंसारी को अमरोहा नगर पालिका परिषद की जिम्मेदारी सौंपी है. 2017 के निकाय चुनाव में बीजेपी ने 16 में से 14 नगर निगम में जीत दर्ज की थी. इस निकाय चुनाव में मेरठ और अलीगढ़ में बसपा को जीत मिली थी.
राजनाथ सिंह के अलावा BJP, BSP और कांग्रेस के इन नेताओं ने जाना मुलायम सिंह यादव का हाल
अलीगढ़ में बीजेपी ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को बनाया प्रभारी
मेरठ में पार्टी ने प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह को प्रभारी और राज्यमंत्री केपी मलिक सह प्रभारी बनाया है. अलीगढ़ में बीजेपी ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को प्रभारी और विधायक राजेश चौधरी को सह प्रभारी बनाया है. बता दें शाहजहांपुर नगर निगम में पहली बार महापौर का चुनाव होगा. ऐसे में शाहजहांपुर से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. शाहजहांपुर में कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया है.
अवध क्षेत्र के 12 जिलों की 34 नगर पालिका परिषद में भी भाजपा ने 1 कैबिनेट और तीन राज्य मंत्रियों को तैनात किया है. बाराबंकी की नवाबगंज नगर पालिका परिषद में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, बहराइच में राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, उन्नाव में राज्यमंत्री रजनी तिवारी और अंबेडकर नगर की अकबरपुर नगर पालिका परिषद में राज्य मंत्री सतीश शर्मा को प्रभारी बनाया है.
पश्चिमी यूपी में बुलंदशहर में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, मुजफ्फरनगर में राज्य मंत्री बृजेश सिंह, बिजनौर में राज्य मंत्री दिनेश खटीक, गाजियाबाद की लोनी नगर पालिका परिषद में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर को प्रभारी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-