Gorakhpur News: यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) के नवंबर के अंतिम और दिसंबर के पहले हफ्ते में होने वाले दौरे के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. बीजेपी की ओर से निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को पहली बैठक बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष एमएलसी डॉ. धर्मेन्‍द्र सिंह के नेतृत्व में हुई. निकाय चुनाव को लेकर महानगर की पहली बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर भी चर्चा हुई. 27 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर के बीच वे तीन बार गोरखपुर आएंगे और यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.


निकाय चुनावों को लेकर की जा रही तैयारी
गोरखपुर के बेनीगंज स्थित बीजेपी कार्यालय पर बैठक के दौरान बीजेपी के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष एमएलसी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव को देखते हुए गोरखपुर नगर निगम के 80 वार्ड में तैयारी को देखते हुए गोरखपुर महानगर के सभी पदाधिकारी, सभी मंडल अध्‍यक्ष और मोर्चा के अध्‍यक्षों के साथ पहली बैठक की जा रही है. अभी तक वार्डों में बैठकें हो चुकी हैं. सभी बूथ की कम‍ेटियां बनाई जा चुकी हैं. कार्यकर्ताओं के माध्‍यम से घर-घर संपर्क किया जा रहा है. इन सभी कार्यक्रमों को देखते हुए उसकी तैयारी की दृष्टि से योजना तैयार की जा रही है. आगामी दिनों में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के दो-तीन कार्यक्रमों को देखते हुए ये बैठक बुलाई गई है.


सीएम योगी का ये रहेगा शेड्यूल
सीएम योगी 27 नवंबर को शाम 4 बजे स्‍पोर्ट्स कालेज में नगर निगम की कई योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण करेंगे. वे यहां पर सभा को संबोधित भी करेंगे. र‍ात्रि विश्राम के बाद वे सुबह जनता दर्शन में लोगों की समस्‍याओं को सुनेंगे. 28 नवंबर को सीएम योगी आदित्‍यनाथ सुबह 10 बजे चंपा देवी पार्क में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि सम्मिलित होंगे. इसमें एक हजार जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे.


इसके बाद वे लखनऊ प्रस्‍थान करेंगे. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ 30 नवंबर को शाम 4 बजे गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास परिषद) के स्‍थापना दिवस का कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि सम्मिलित होंगे. 1 दिसंबर को वे जनता दर्शन के बाद लखनऊ के लिए प्रस्‍थान करेंगे. 3 दिसंबर को दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचेंगे. 4 दिसंबर को सुबह जनता दर्शन में लोगों की समस्‍याओं को सुनेंगे. सुबह 10 बजे महाराणा प्रताप शिक्षा पर‍िषद के संस्‍थापक सप्‍ताह समारोह की अध्‍यक्षता करेंगे.


4 दिसंबर को दोपहर ढाई बजे रीजनल स्‍पोर्ट्स स्‍टेडियम में महंत अवेद्यनाथ स्‍मृति प्राइजमनी अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे. शाम 4 बजे गोरखपुर महानगर के नगर निगम के सभी 80 वार्डों और 11 नगर पंचायतों के चिकित्‍सक, शिक्षक और व्‍यापारियों यानी लेकर निकाय प्रबुद्ध सम्‍मेलन दिग्विजयनाथ पार्क तारामंडल में आयोजित है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इसमें मुख्‍य अतिथि होंगे. महानगर के सभी 80 वार्डों और नगर पंचायतों में तैयारी की रूपरेखा को लेकर बैठक हुई है.


यह भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav 2022: प्रयागराज में विकास की सौगातें देकर वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगे CM योगी, कुंभ मेले की तैयारियों की होगी समीक्षा