UP Nagar Nikay Chunav 2023: सोनभद्र (Sonbhadra) में नगर निकाय चुनाव 2023 के बिगुल बज चुके हैं. वहीं आज से यूपी में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार भी शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. वही जनपद सोनभद्र में प्रत्याशी अनोखा चुनावी डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे हैं. प्रत्याशी घर-घर कैपेन के साथ ही लोगों से कुशलक्षेम पूछ रहे हैं और उनको अखबार भी पढ़ाकर वोट मांगकर जिताने की अपील कर रहे हैं.


जी हां अपने सही पढ़ा. आपको पढ़ने में भी अजीब लग रहा होगा. आप भी सोच रहे होंगे कि कोई अखबार बांट कर नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपने लिए वोट कैसे मांग रहा है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे प्रत्याशी की जो पेशे से अखबार का हॉकर भी है और आम आदमी पार्टी से चोपन नगर पंचायत का प्रत्याशी भी है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शंकर निषाद घर-घर जाकर न केवल चुनाव प्रचार कर रहे बल्कि लोगों को मुफ्त में अखबार भी बांट कर अपना प्रचार कर रहे हैं.


शंकर निषाद के अनोखे प्रचार की चर्चा सभी तरफ हो रही है
मोटरसाइकिल पर आम आदमी पार्टी का झंडा व झोले में अखबार लेकर घर-घर मुफ्त में अखबार बांटने और अपने लिए वोट मांगने निकले आम आदमी पार्टी चोपन नगर पंचायत के प्रत्याशी शंकर निषाद के अनोखे प्रचार की चर्चा सभी तरफ हो रही है. आप आदमी पार्टी के प्रत्याशी शंकर निषाद एमए संस्कृत के साथ पॉलीटेक्निक भी किये हुए हैं.


UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव के सामने किस मजबूरी में फंसे जयंत चौधरी? BJP को होगा बंपर फायदा


शंकर निषाद ने बताया कि हम 15 साल से अखबार बांट रहे हैं और लोगों की समस्या को नजदीक से समझते हैं. हमने अपना कैंपेन शुरू किया तो हमारे मन में आया कि जब हम लोग लोगों के पास 15 साल से प्रति दिन डोर-टू डोर अखबार बांट रहे हैं तो क्यों न मुफ्त में अखबार बांट कर अपना प्रचार करें और वोट मांगें. अखबार बांटना  हमारा सेवा का काम है. अखबार बांटकर नगर व देश दुनिया की खबर पहुंचा कर थोड़ी हम लोगों की मदद भी करते हैं. हम तो उनका भला भी करते रहते हैं. लोग हमारी बात भी सम्मान से सुनेंगे और जो पार्टी के प्रचार की बात होगी उसे भी लोग ध्यान से सुनेंगे.