AAP In UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में दिल्ली से लेकर पंजाब तक के मंत्री प्रचार करते नजर आएंगे. अगले 1 से 2 दिन में ये लोग प्रचार अभियान में जुट जाएंगे. असल में आम आदमी पार्टी इस निकाय चुनाव के सहारे उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तैयार करने में जुटी है. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के प्रचार को लेकर बड़ी योजना बनाई है.
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी के अनुसार कहने को तो यह छोटा चुनाव है लेकिन असल मे बहुत बड़ा है. इसीलिए हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता लगे हुए हैं. स्थानीय चुनाव है, लोकल मुद्दों पर होता है. लेकिन जनता के बीच में जाने के लिए चर्चित चेहरों की जरूरत होती है. हमारे पास भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है. ऐसे तमाम नेता है जो अपनी पहचान बना चुके हैं. वैभव माहेश्वरी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली के तमाम एमएलए ऐसे हैं जिनका यूपी से कनेक्शन है. उनकी यहां ड्यूटी लगाई है. करीब 25 ऐसे एमएलए हैं. जैसे विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी का संत कबीरनगर, अयोध्या, प्रयागराज, प्रतापगढ़ कनेक्शन है. काफी जुझारू विधायक हैं. इसी तरह दिल्ली विधानसभा के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे का गाजीपुर से संबंध है. विधायक सोमनाथ भारती का भी उत्तर प्रदेश से संबंध है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी यूपी से हैं.
वैभव माहेश्वरी ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार है. जीवनजोत कौर पार्टी की विधायक हैं अमृतसर से जिन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को हराया था. उनके आने का भी कार्यक्रम है. इसी तरह पंजाब सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा के साथ 1-2 और मंत्रियों के नाम तय हो रहे हैं. पंजाब के मंत्रियों व विधायकों को मुख्य रूप से उन जगह लगाया जाएगा जहां पंजाबी बाहुल्य वोटर होंगे, जैसे लखीमपुर. इसके अलावा दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय, मध्य प्रदेश के सिंगरौली की मेयर रानी अग्रवाल का भी कार्यक्रम लगाया गया है.
विभाग अग्रवाल ने बताया कि पार्टी एनालाइज कर रही है की किन सीटों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे, कहां चांसेज हैं. वहां पर ड्यूटी लगाई जा रही, निश्चित रूप से इससे अच्छा प्रभाव पड़ेगा. सभी का शेड्यूल बन चुका है, आज से कल तक सब की ड्यूटी लग जाएगी. जहां हम अच्छा परफॉर्म कर रहे सर्वे के हिसाब से वहां इनकी ड्यूटी फोकस तरीके से लगाई जाएगी.