UP Nikay Chunav 2023: आगरा में बागियों के इस कदम से बढ़ी बीजेपी की मुश्किलें, कहीं बिगाड़ न दें पार्टी का खेल!
UP Nikay Chunav 2023: आगरा के 100 वार्डों में से करीब एक दर्जन वार्डों पर टिकट ना मिलने से बीजेपी के नेताओं ने बागी रुख अख्तियार कर लिया है और अब वो अपनी ही पार्टी के खिलाफ निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं.
UP Nagar Nikay Chunav 2023 Date: आगरा (Agra) में नगर निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी (BJP) में ज़बरदस्त बगावत का दौर शुरू हो गया है. आगरा के 100 वार्डों में से करीब एक दर्जन वार्डों पर टिकट ना मिलने से अपने ही बेगाने हो गए हैं और निर्दलीय ताल ठोक दिया है. ऐसे में बीजेपी के बागी ही कहीं उसका खेल न बिगाड़ दें.
आगरा महानगर में कई सारे वार्ड ऐसे हैं जहां बीजेपी के निष्ठावान कार्यकर्ता होने के बावजूद सिटिंग पार्षदों की या तो टिकट काट दी गई है या उन्हें टिकट नहीं दी गई है. ऐसे में बगावती रुख अपनाते हुए कार्यकर्ता निर्दलीय तौर पर चुनावी मैदान में है. उनका कहना है की जनता की आवाज पर चुनाव निर्दलीय लड़ने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि जनता के आग्रह पर चुनाव निर्दलीय लड़ा जा रहा है. आगरा के वार्ड 55 शाहदरा से विजय वर्मा को टिकट मिलने पर गजेंद्र वर्मा निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. वहीं 95 बाग फरजाना से सिटिंग पार्षद संजय राय की टिकट काट दी गई है, उनकी जगह पड़ोसी वार्ड से पार्षद रहे शरद चौहान को टिकट दी गई है.
बागियों ने पार्टी नेताओं पर उठाए सवाल
आगरा महानगर अध्यक्ष भानु पर वार्ड 25 से बीजेपी नेता और निर्दलीय प्रत्याशी मिथलेश मौर्य ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मौर्य ने टिकट घोषित होने के बावजूद फॉर्म बी ना देने का आरोप लगाया है और महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदेश अध्यक्ष की लिखी चिट्ठी है. उनकी चिट्ठी में छेड़खानी और महिला उत्पीड़न के आरोपी की पत्नी सुमन पिप्पल को भी टिकट देने पर सवाल खड़े किए गए हैं. मिथिलेश मौर्य एत्मादपुर से 5 बार के विधायक रहे चंद्रभान मौर्य की पुत्रवधू हैं.
सपा ने भी बीजेपी पर साधा निशाना
दूसरी तरफ आगरा में वार्ड 40 से हिस्ट्रीशीटर रवि दिवाकर को टिकट देने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने रवि दिवाकर को लेकर ट्वीट कर निशाना साधा है. इसके साथ ही टिकट ना मिलने से बागी हुए बीजेपी कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. ऐसे में एक दर्जन वार्डों पर बीजेपी के बागी खेल बिगाड़ सकते हैं.
बीजेपी में मचे घमासान के बीच समाजवादी पार्टी को भी अब निशाना साधने का मौका मिल गया है. सपा नेता नितिन कोहली के मुताबिक बीजेपी जो पार्टी विद डिफरेंस की बात करती है, वो धनबल और बाहुबल की राजनीति कर रही है. जहां कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है. हालांकि बीजेपी पूरी तरह सभी वार्डों को जीतने के लिए तैयारी में जुट गई है. चुनाव प्रबंधन समिति ने मेयर और वार्ड प्रत्याशियों को जीत के गुरु मंत्र दिए हैं, लेकिन डैमेज कंट्रोल के लिए भी बीजेपी बागियों को मानने में जुटी हुई है. कुल मिलाकर बीजेपी की लड़ाई निकाय चुनाव में विपक्षी दलों से ज्यादा बागी रुख अपनाने वाले नेताओं से हैं.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: शाइस्ता परवीन को लेकर योगी सरकार पर भड़के मौलाना तौकीर रजा, कहा- 'पूरे खानदान से दुश्मनी...'