UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव का एलान होने के साथ ही अब शहर की सरकार चुनने का वक्त आ गया है. निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सभी राजनीति दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है, वहीं आगरा (Agra) की बात की जाए तो यहां पर बीजेपी (BJP) का वर्चस्व रहा है. आगरा में कई दशकों से बीजेपी का ही मेयर जीतता हुआ आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ ज्यादातर नगर निकायों पर बीजेपी का ही कब्जा है, ऐसे में इस बार भी बीजेपी यहां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
आगरा में निकाय चुनाव को लेकर इस बार बीजेपी ज्यादा ही गंभीर नजर आ रही है. यहां पर 13 नगरीय निकाय में चुनाव हैं. जिसमें 1 नगर निगम, 5 नगर पालिका और 7 नगर पंचायत हैं. आगरा नगर निगम की बात की जाए तो 14 लाख, 66 हजार, 788 कुल मतदाता हैं, जिसमें 7,95,170 पुरुष मतदाता हैं और 6,71,618 महिला मतदाता हैं.
आगरा में 13 नगर निकाय हैं
आगरा नगर निगम में कुल 100 वार्ड हैं जिसमें सबसे ज्यादा वोट नाई की मंडी और सबसे कम वोट मोहनपुरा में है. वहीं आगरा में कुल 13 नगर निकाय है, इनमें आगरा नगर निगम, फतेहपुर सीकरी, बाह, शम्साबाद, अछनेरा, एत्मादपुर, किरावली, पिनाहट, जगनेर, फतेहाबाद, खेरागढ़, स्वामी बाग और दयालबाग नगर पंचायत आते हैं.
इन नेताओं का नाम रेस में सबसे आगे
आगरा नगर निगम जब से अस्तित्व में आई है, तब से शहर की सरकार पर बीजेपी का ही कब्जा है. इस बार आगरा में मेयर की रेस में सबसे पहला नाम अनीता खरे का चल रहा है जो 2 बार की पार्षद हैं. अनीता खरे वाल्मीकि समाज से आती हैं और 2001 से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं और महानगर बीजेपी में पदाधिकारी रह चुकी हैं. साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं और वो आरएसएस से बचपन से जुड़ी हुई हैं.
दूसरे नंबर पर आगरा ग्रामीण से विधायक रहीं हेमलता दिवाकर कुशवाहा का नाम चल रहा है. जो धोबी समुदाय से आती हैं, उनका कहना है कि वो पार्टी की लंबे समय से सेवा कर रही हैं. इस बार पार्टी उनपर जरूर भरोसा जताएगी. वहीं इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला कठेरिया भी ताल ठोक रही है. इनके अलावा एक दर्जन अनुसूचित जाति (महिला) की उम्मीदवार बीजेपी में टिकट के लिए ताल ठोंक रही हैं.
सपा ने भी किया सीट पर जीत का दावा
आगरा भले ही बीजेपी का गढ़ रहा है लेकिन इस बार सपा ने भी इस सीट पर पूरी मजबूती से दावा कर रही है. सपा का कहना है कि उसके सदन के एक तिहाई पार्षद भी जीतेंगे और मेयर भी बनेगा. सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार का कहना है साफ सफाई से लेकर विकास और कई सारे मुद्दे हैं. जिन पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही हैं. पार्टी सूत्रों का दावा है कि इस बार सीट पर किसी जाटव समाज की उम्मीदवार को ही मैदान में उतारा जाएगा. हालांकि बीएसपी ने अभी तक इस सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन एक बात तो तय है कि इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी निकाय चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने किया एलान, बताया- किसके साथ करेंगे गठबंधन?