UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. इसी के साथ अब नतीजे आने भी शुरू हो चुके हैं. फिलहाल आगरा नगर निगम के वार्ड 1 के लिए चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है. यहां बीएसपी की प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा सज चुका है और बीजेपी को हार मिली है.
आगरा वार्ड 1 में बीएसपी की हुई जीत
आगरा वार्ड 1 काजीपाड़ा से बहुजन समाजवादी पार्टी को विजय मिल गई है. दरअसल बीएसपी प्रत्याशी मीना देवी ने निकाय चुनाव में जीत हासिल कर ली है. मीना देवी ने 1759 वोटों से जीत हासिल की है. इसी के साथ उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार इंद्रावती देवी को करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ बीएसपी में जश्न का माहौल है.
यूपी नगर निकाय चुनाव दो फेज में हुई थी वोटिंग
बता दें कि इस बार यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण के लिए 4 मई को मतदान हुआ था. वहीं दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग की गई थी.जहां पहले चरण में 9 मंडल के 37 जिलों और 10 नगर निगमों में वोटिंग हुई थी तो वहीं 11 मई तो दूसरे चरण के लिए 9 मंडल के 38 जिलों 7 नगर निगमों पर मतदान हुआ था.इसके साथ ही यूपी की दो विधानसभा स्वार और छानबे सीट पर भी उपचुनाव हुए हैं, जिसके लिए 10 मई को वोटिंग हुई थी. निकाय चुनाव के साथ आज इन दोनों सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे.
ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस बार यूपी नगर निकाय चुनाव में किस पार्टी के सिर पर जीत का सेहरा सजता है. फिलहाल काउंटिंग जारी है और सभी की निगाहें नतीजों पर लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: -UP Nikay Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में BJP को बढ़त, मेरठ में मेयर पद पर सपा आगे
निकाय चुनाव के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp
नगर निगम मेयर के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-nigam-mayors-list
नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-panchayat-adhyaksh-winners
नगर पालिका परिषद के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-palika-parishad-winners-list
वार्ड के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/up-ward-wise-winners