(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Nikay Chunav 2023: अजय राय का सपा प्रमुख पर तंज, बोले- 'अखिलेश यादव बन गए हैं फेसबुक और ट्विटर के नेता...'
UP Nikay Chunav 2023: अजय राय ने कहा की यही निकाय चुनाव हमारे कार्यकर्ताओं की नर्सरी है. यह राजनीति भी नर्सरी है और जब इससे अखिलेश यादव निकलेंगे, तभी विधानसभा और लोकसभा की बात करें.
Ajay Rai on Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में निकाय चुनाव (Nikay Chunav ) को देखते हुए वाराणसी (Varanasi) से सटे आसपास के जिलों में कांग्रेस (Congress) ने चहलकदमी तेज कर दी है. भदोही (Bhadohi) जनपद सहित 12 जिलों के चुनाव प्रभारी और कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं संग बैठक कर निकाय चुनाव के बहाने आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस को मजबूत करते दिखे.
साथ ही दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने भदोही शहर के पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को जमकर खरी-खोटी सुनाई. अजय राय ने कहा की अखिलेश यादव (Akhlish Yadav) फेसबुक और ट्विटर के नेता बन गए हैं. उन्हें राजनीति की नर्सरी से शुरुआत करनी चाहिए. लोकसभा में पीएम मोदी को हटाने की बात बहुत दूर की है.
अजय राय ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना
उन्होंने कहा "पूरे प्रदेश में सपा के कर्मठ नेता और कार्यकर्ता अखिलेश यादव से लगातार दूरी बनाते जा रहे हैं. हर कोई उन्हें छोड़ दूसरी या तो हमारी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो रहा है. अजय राय ने कहा संभल से सपा सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क ने बगावत का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सपा के विरोध में निर्दलीय प्रत्याशी निकाय चुनाव खड़ा करवा दिया. ऐसे ही हालात भदोही, बाराबंकी और बलिया सहित अन्य जनपदों में भी है. लोग सपा छोड़ रहे हैं. ऐसे में लग रहा है कि अखिलेश यादव केवल फेसबुक ट्विटर और सोशल मीडिया के नेता बन के रह गए हैं. केवल ट्वीट कर रहे हैं. जनता के बीच नहीं रह पा रहे हैं."
कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव जनता के बीच में जाना नहीं चाह रहे हैं. वो जनता का दिल नहीं जीत पा रहे हैं. उनका खुद का सांसद उन चीजों को नहीं मान रहा है. खास बात यह की उनका उमीदवार भी उन्हें छोड़कर भाग जा रहा है. इसका मतलब है कि अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं का विश्वास खो दिया है.
अजय राय बोले- "वो तो निकाय चुनाव में खत्म होते जा रहे हैं"
पत्रकारों के सवाल कि क्या अखिलेश यादव आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में एकजुटता पर जोर दे रहे हैं. इस पर अजय राय ने कहा "जब अखिलेश यादव की जड़ ही मजबूत नहीं रहेगी, तो फिर कहां से पेड़ मजबूत होगा. वो तो निकाय चुनाव में ही खत्म होते जा रहे हैं. ये ही असली जमीन है. पेड़ की जड़ है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत नगर, नगर पालिका, नगर निगम, सभासद पार्षद, कॉरपोरेटर चेयरमैन और मेयर जमीन तैयार करते हैं. जब हम यहां मजबूत होंगे तब जाकर कहीं हम 2024 लोकसभा में मजबूती से खड़े होंगे."
अजय राय ने कहा की यही निकाय चुनाव हमारे कार्यकर्ताओं की नर्सरी है. यह राजनीतिक भी नर्सरी है और जब इससे अखिलेश यादव निकलेंगे, तभी विधानसभा और लोकसभा की बात करें. अखिलेश यादव अभी नर्सरी में ही फ्लॉप हो रहे हैं, तो लोकसभा की बात करने का कोई मतलब नहीं रह गया है. अखिलेश यादव राजनीतिक रूप से और पूरी तरह से किनारे होते जा रहे हैं. उनके लोग उनका साथ अभी से बारी बारी छोड़ते जा रहे हैं.
UP Nikay Chunav 2023: रायबरेली में CM योगी आदित्यनाथ बोले- 'अपराधी तख्ती टांगे मांग रहे जान की भीख'