UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार मंगलवार शाम को खत्म हो गया है. कल 11 मई को मतदान होंगे. इससे पहले आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों के बीच जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिला. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर नगर निगमों में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपना पूरा दम लगा दिया और अपने सियासी समीकरणों को साधने की कोशिश की तो वहीं विरोधी दलों पर भी जमकर हमला बोला. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने नगर निगम के बजट को लूटकर ‘सब कुछ बर्बाद कर दिया’ है
बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप
अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘नगर निकाय चुनाव में भाजपा की हार होने जा रही है. भाजपा ने नगर निगमों में भारी भ्रष्टाचार किया है. शहरों में स्मार्ट सिटी के नाम पर झूठ बोला और धोखा दिया. प्रदेश का एक भी शहर स्मार्ट सिटी के मानक को नहीं पूरा कर रहा है.’’ समाजवादी पार्टी के द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई, जिसमें सपा ने विरोधियों पर कई आरोप लगाए और जनता से चुनावों में सपा को समर्थन करने की अपील की.
इससे पहले अखिलेश यादव ने नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन कानपुर देहात और कानपुर नगर में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और जनसभा की और अपनी पार्टी के लिए वोट मांगा. उनके रोड शो में बड़ी संख्या में सपा समर्थक भी नजर आए. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार जमीनी मुद्दों को पूरा करने में फेल हुई है, जिसकी वजह से जनता इस बार उन्हें नकार देगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार परिणाम हमारे पक्ष में होंगे.
उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण 11 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: रामगोपाल यादव ने यूपी निकाय चुनाव में किया सपा की जीत का दावा, बोले- 'अगर प्रशासन...'