UP Nagar Nikay Chuanv 2023 Results: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. शनिवार को नतीजे आएंगे, लेकिन नतीजों से पहले ही समाजवादी पार्टी ने मतदान की प्रक्रिया पर सवाल उठा दिए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखित बयान जारी कर मतदान में धांधली के आरोप लगाए हैं. इस बयान में उन्होंने निकाय चुनाव के साथ विधासनभा चुनावों का भी जिक्र किया है. इससे पहले भी सपा ने दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग को चिट्टी लिखी थी, जिसमें वोटिंग की दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी.
निकाय चुनाव के नतीजे आने से पहले ही सपा अध्यक्ष ने वोटिंग में धांधली का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी सरकार के इशारे पर निकाय चुनावों में जमकर धांधली की गई. प्रशासन और चुनाव आयोग मूक दर्शक बनकर सबकुछ देखता रहा. बीजेपी की ओर से भय और आतंक का माहौल बनाया गया, मुस्लिम मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया. कई जगहों पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिली है. अखिलेश ने विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान पर भी सवाल उठाते हुए कहा, रामपुर और स्वार विधानसभा में निष्पक्ष ढंग से चुनाव नहीं होने दिया गया.
सपा ने लगाया मतदान में धांधली का आरोप
समाजवादी पार्टी ने इससे पहले भी एक चिट्ठी चुनाव आयोग को भेजी थी, जो दूसरे चरण की वोटिंग से पहले ही चुनाव आयोग को भेजी गई थी, इसमें सपा की ओर से पहले से ही आशंका जताई गई थी कि मतदान केंद्रों पर धांधली की जा सकती है. सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की सरकार ने प्रशासन का दुरुपयोग करके सत्ता और धन बल के सहारे चुनाव जीतने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई. बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काट दिए गए. सपा के समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए.
सपा महासिच रामगोपाल यादव ने भी वोटिंक पर सवाल उठाए और कहा कि जहां-जहां हम गए बहुत अच्छा वोट पड़ा है. अगर प्रशासन निष्पक्ष रहे तो बहुत जगह हमारी बड़ी जीत होने जा रही है. सपा के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, बीजेपी नगर निकाय और स्वार व छानबे उपचुनाव जीतने जा रही है. चुनाव में गड़बड़ी के आरोप पर उन्होंने कहा सपा को हारने का डर सता रहा है. इसलिए धांधली का विलाप कर रही है. चुनाव हारने से पहले सपा कारण तैयार कर लेती है. कभी ईवीएम, कभी पुलिस प्रशासन, कभी आयोग सवालों के घेरे में रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: गाजियाबाद में हिन्दू युवा वाहिनी के जुलूस पर उपद्रवियों ने किया पथराव, BJP विधायक समेत 10 घायल