UP Nikay Chunav 2023 Lucknow: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के पहले चरण का प्रचार खत्म होने से पहले लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) में सफर किया, इस दौरान उन्होंने मेट्रो में सवाल लोगों से बात की और सपा के मेयर प्रत्याशी का जिताने की अपील की. अखिलेश यादव ने बीजेपी (BJP) सरकार पर भी जोरदार हमले किए और कहा कि ये समाजवादियों के विकास की यात्रा है. हम लोगों का याद दिलाना चाहते हैं कि ये काम सपा सरकार ने किया है. बीजेपी ने उनके विकास के हर काम को रोका है. 


अखिलेश यादव ने एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा कि लखनऊ में मेट्रो लाने का काम समाजवादियों ने किया है, बीजेपी ने विकास का हर काम रोका है. मेट्रो जैसी सुविधा लखनऊ जैसे महानगर को मिलती है. उस सुविधा को रोका है. बीजेपी ने अगर काम किया होता तो लखनऊ के चारों तरफ मेट्रो चल रही होती. लोगों को खासकर महिलाओं को सुरक्षित पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिलता. उसको भी सरकार ने रोक दिया.


बीजेपी पर लगाया विकास रोकने का आरोप
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने न केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट को रोका, बल्कि जितना विकास चल रहा था उसको भी रोक दिया है. आज आईपीएल इसलिए संभव है क्योंकि समाजवादियों ने वर्ल्ड क्लास इकाना स्टेडियम दिया है. इकाना का मैच पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. समाजवादियों ने लखनऊ को जो पहचान दी है, लखनऊ के विकास के लिए, मैं अपील करना चाहता हूं, जहां मेट्रो, स्टेडियम, रिवर फ्रंट दिया है, उसके पक्ष में जनता मदद करे. समाजवादियों के मेयर जिताएं. 


सपा को वोट देने की अपील की
सपा अध्यक्ष ने कहा, भाजपा ने लखनऊ को कूड़ा दिया. केवल गंदी नाली नाले दिए. गोमती जैसा काम जो विकास का हो रहा था, रिवर फ्रंट तैयार हो रहा था, उसको रोक दिया. तमाम सुविधाएं मिलनी थी जनता को, उसको रोक दिया. इसलिए बीजेपी का सफाया लखनऊ से करें. भाजपा के सीएम और मंत्री के प्रचार में उतरने पर अखिलेश ने कहा, क्या मुख्यमंत्री और मंत्री अपने भ्रष्टाचार की बात बताने जा रहे हैं, कि किस तरीके से यूपी का इन्होंने बजट नहीं खर्चा किया. जो स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, इंफ्रास्ट्रक्चर का काम था, नहीं किया क्या ये वही बताने निकले हैं.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: 17 में से 11 मुस्लिम मेयर प्रत्याशी बनाकर मायावती ने कर दिया बड़ा खेल? सर्वे के आंकड़े देख चौंक जायेंगे आप