UP Nagar Nikay Chunav 2023: शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की मेयर (Mayor) पद की उम्मीदवार अर्चना वर्मा (Archana Verma) रविवार को बीजेपी (BJP) में शामिल हो गयीं. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें शाहजहांपुर से ही मेयर पद के लिए टिकट दे दिया. इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा दावा किया है. 


अखिलेश यादव ने कहा, "दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करनेवालों का दिवालियापन देखिए कि उनके पास चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तक नहीं है. इसका मतलब या तो भाजपा के पास कोई कार्यकर्ता नहीं है या फिर भाजपा में अपने कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर अपमान करने की परंपरा है. भाजपा अंदरूनी लड़ाई में उलझी है."



UP Nikay Chunav 2023: शाहजहांपुर में सपा किसे बनाएगी मेयर प्रत्याशी, अखिलेश यादव के लिए इस वजह से बढ़ी टेंशन


बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार
अर्चना वर्मा ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और जेपीएस राठौर की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. इसके चंद घंटे बाद ही बीजेपी ने उन्हें शाहजहांपुर से मेयर पद का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के हस्ताक्षर से जारी सूची में अर्चना वर्मा का भी नाम शामिल है. उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है. 


इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा, "समाजवादी पार्टी ने अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर से अपना मेयर प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन वह पार्टी की नीतियों से दुखी थीं. खास तौर पर सपा शासन के दौरान महिलाओं पर हुए अत्याचारों से उन्हें पीड़ा हुई. उन्होंने फैसला किया कि वह बीजेपी में शामिल होंगी." 


ब्रजेश पाठक ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व ने फैसला किया है कि वे अर्चना वर्मा को पार्टी की सदस्यता देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अर्चना के ससुर राम मूर्ति वर्मा चार बार विधायक रहे. वह शाहजहाँपुर (1996) के एक बार सांसद भी रहे. बता दें कि दूसरे चरण के नामांकन का सोमवार को अंतिम दिन है.