UP Politics: अखिलेश यादव का आसान हुआ रास्ता, फिर मिलेगा इन दिग्गजों का साथ, BJP के लिए नया चैलेंज
UP Nikay Chunav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को यूपी में एक बार फिर से दिग्गज नेताओं का साथ मिलते हुए नजर आ रहा है. उनका ये प्रयोग पहले भी सफल हो चुका है.
UP Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी निकाय चुनाव में गठबंधन के साथियों के साथ ही लड़ने का एलान किया है. सपा प्रमुख ने अपने बयान में कहा है कि नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ बातचीत कर चुनाव लड़ेगी. उनके इस बयान के बाद आरएलडी (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्र शेखर आजाद (Chandra Shekhar Aazad) ने भी मुहर लगा दी है.
अखिलेश यादव के गठबंधन के साथ निकाय चुनाव में जाने के फैसले पर उन्हें अपने दो दिग्गज साथियों का साथ मिल गया है. यानी यूपी निकाय चुनाव में उपचुनाव वाला सपा गठबंधन जारी रहेगा. इससे बीजेपी को पश्चिमी यूपी में चुनौती मिलेगी. दरअसल, बीते साथ खतौली उपचुनाव के वक्त अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी को चंद्रशेखर आजाद का साथ मिला था. सपा गठबंधन की इस तीकड़ी का सफल प्रयोग भी देखने को मिला था.
Coronavirus: योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, जानिए अब कैसा है हाल?
सफल हुआ था प्रयोग
तब उपचुनाव में पश्चिमी यूपी में बीजेपी को सपा गठबंधन की चुनौती के आगे पस्त होना पड़ा था. खतौली उपचुनाव में बीजेपी अपनी ही सीट हार गई थी. जबकि इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव में खतौली सीट पर बीजेपी के विक्रम सिंह सैनी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन उपचुनाव में सपा और आरएलडी के गठबंधन को चंद्रशेखर आजाद का साथ मिला और बाजी पलट गई. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को 22,143 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.
लेकिन अब एक बार फिर से राज्य के इस हिस्से में बीजेपी गठबंधन को अखिलेश यादव की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. यानी पश्चिमी यूपी में बीजेपी के लिए निकाय चुनाव में राह आसान नहीं होने वाली है. इसके संकेत रालोद नेताओं के ओर से मिलने लगे हैं. आरएलडी नेता राजपाल सैनी ने अपने बयान में कहा है कि हमारा सपा के अलावा आजाद समाज पार्टी के साथ भी गठबंधन है. इसके पक्ष में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.