UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के अभी तक प्रचार के लिए मैदान में नहीं उतरने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सफाई दी. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने कहा, "हम लोग अखिलेश यादव के विचारों को लेकर ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं." पार्टी के नेता अखिलेश यादव के विचारों और उनके सिद्धांतों को हर शहर, गांव और गलियों में बता रहे हैं.


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "इस चुनाव में यह साबित हो जाएगा कि अखिलेश यादव की लोकप्रियता बढ़ी है. चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें सपा ही जीतेगी. बीजेपी के नेता इस बारे में झूठ बोल रहे हैं. उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है. यह बहुत बड़ा चुनाव है. सपा के पक्ष में जो उत्साह है, उससे साबित होता है अखिलेश की लोकप्रियता बढ़ी है." नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी का संकल्प पत्र जल्द ही जारी होने पर भी बयान दिया. 


UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी का दावा- 'यूपी में अब कानून का राज, सुरक्षा की गारंटी, धर्म, मजहब और जाति...'


सपा के प्रदेश अध्यक्ष का जवाब
नरेश उत्तम पटेल ने कहा, "बीजेपी केंद्र और यूपी में घोषणा पत्र जारी करती रहती है लेकिन वह सारे झूठे रहते हैं. महंगाई, बेरोजगारी, किसान और कुटीर उद्योग समेत सभी मुद्दों पर किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं. अर्थव्यवस्था चौपट है. गरीबी अमीरी के बीच बहुत बड़ी खाई है. गरीब और गरीब हो रहे हैं. बीजेपी दोहरे चरित्र की पार्टी है. अखिलेश यादव का संकल्प और अपील ही सपा का घोषणा पत्र है. बीजेपी जो कहती है वह कभी नहीं करती. बीजेपी ने वादा खिलाफी की है."


मायावती द्वारा मेयर के पद पर 11 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे जाने पर नरेश उत्तम ने कहा, "सपा जाति धर्म से ऊपर उठकर प्रचार करती है. हर धर्म हर वर्ग के लोगों को टिकट दिया है. हम लोग बीजेपी की तरह से झूठ नहीं बोलते. मुस्लिम वोटों का बंटवारा कतई नहीं होगा. गरीबी और अमीरी की खाई के बीच का चुनाव होगा. नगर निकाय चुनाव 2024 के नतीजों का संकेत देंगे. पूरे देश में परिवर्तन होगा. बीजेपी पहले यहां हारेगी और उसके बाद केंद्र से भी हटेगी."