UP Nagar Nikay Chunav 2023: सपा (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को औरैया (Auraiya) पहुंचे. यहां उन्होंने दिबियापुर (Dibiyapur) से सपा प्रत्याशी के लिए एक जनसभा की. इस जनसभा में उन्होंने बीजेपी (BJP) पर फिर एक बार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कूड़े से बिजली बनाने का वादा किया था. लोग कूड़े की गुणवत्ता देखते हैं, इसलिए ये कूड़ा हटाने का चुनाव है. गंदगी हटाने का चुनाव है.
अखिलेश यादव ने कहा, "अगर गंदगी रहेगी तो बीमारी फैलेगी. परेशानी आएगी. इसलिए कूड़ा ओर गंदगी हटाने के लिए समाजवादी पार्टी को वोट देना है. दिबियापुर के विकास में जितना भी बजट लगेगा, हम उसे देकर यहां का विकास करेंगे. बीजेपी के लोग औरैया और इटावा से बहुत नफरत करते हैं. पहली बार ऐसा हो रहा है कि निकाय चुनाव में सरकार के लोग हेलीकॉप्टर लेकर दौड़ रहे हैं."
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज
सपा मुखिया ने कहा कि इन चुनावों में इनकी पार्टी का कोई भी बड़ा नेता नहीं आता था, लेकिन इस बार बीजेपी को ना जाने किस बात की घबराहट है. उनके मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत जितने भी मंत्री हैं, सब घूम रहे हैं. जगह-जगह जा रहे हैं. बीजेपी और मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "यह बीजेपी के लोग ना जाने कौन सी बातें कर रहे हैं. कोई कुछ कह रहा है, तो कोई कुछ कह रहा है. इनके मुख्यमंत्री खुद क्या कह रहे हैं. उन्हें ऐसी बातें याद आ रही हैं, जिनका इस चुनाव से कोई संबंध नहीं है."
अखिलेश यादव ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मैं सुन रहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे थे तमंचा. उनसे नौकरी की पूछो तो वह कहेंगे तमंचा. उनसे कहो रोजगार तो वो कहेंगे तमंचा. कूड़ा हटाना है तो कहेंगे तमंचा. उनसे कहिए महंगाई कम कीजिए, तो वो कहेंगे तमंचा. बताइए तमंचे की किसको जरूरत है. नौकरी और रोजगार की सबको जरूरत है.
इसी चुनाव में जनता बीजेपी के खिलाफ
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता बीजेपी को इस बार हटाना चाहती है. बीजेपी ने महंगाई दी है. बेरोजगारी दी है. उन्होंने जो वादे किए, वह सब झूठे निकले. इसलिए इसी चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ दिखाई दे रही है. महिलाओं के सम्मान को लेकर उन्होंने कहा, "अभी आपने अपने पड़ोस में देखा होगा कि एक झोपड़ी में बुलडोजर चला दिया और उममें आग लगा दी थी और एक मां बेटी जिंदा जला दिया गया था. प्रदेश में हर दिन कहीं न कहीं महिलाओं के साथ उत्पीड़न हो रहा है. कहीं न कहीं बलात्कार हो रहा है." उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ उत्पीड़न, अन्याय और बलात्कार भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहे हैं. इनको जनता का समर्थन नहीं है, तो इनका गुस्सा भी सातवें स्थान पर है.