UP Nagar Nikay Chunav 2023: मेरठ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने पूछा कि बीजेपी बताए स्मार्ट सिटी का पैमाना क्या है. मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अब तक क्या किया. स्मार्ट सिटी के नाम पर कब तक छलावा किया जाता रहेगा? अखिलेश यादव मेयर प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे थे. समाजवादी पार्टी ने सीमा प्रधान को चुनावी मैदान में उतारा है. अखिलेश यादव लिसाड़ी गांव, अंजुम पैलेस, गोलकुआं, इस्लामाबाद और कांच के पुल तक रोड शो करते हुए परतापुर हवाई पट्टी पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने स्मार्ट सिटी की खामियां छिपाने के लिए अमेरिका की कंपनी को हायर किया. बीजेपी से बड़ी झूठी पार्टी और कोई नहीं है.
प्रदेश के शहरों का सबसे बुरा हाल- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के शहरों का सबसे बुरा हाल है. जगह-जगह कूड़ा और गंदगी का अंबार है. जब से बीजेपी सरकार आई है, नाले- नालियों की गंदगी गंगा में समा रही है. मुख्यमंत्री योगी के तमंचावादी और परिवारवादी वाले बयान पर भी अखिलेश यादव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी को नहीं पता कि मेडिकल कॉलेजों में क्या व्यवस्था होनी चहिए. इसलिए तमंचे की बात करते हैं. सॉलिड वेस्ट मैनजमेंट के बारे में सवाल करने पर तमंचा जवाब मिलता है.
दिल्ली में महिला पहलवानों के प्रदर्शन पर की टिप्पणी
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के इंजन आपस में टकरा रहे हैं. निकाय चुनाव में इंजनों को उत्तर प्रदेश की जनता उखाड़ फेंकेगी. 17 नगर निगमों में जीत के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ रही है. निकाय चुनाव के परिणाम ऐतिहासिक होंगे. दिल्ली में धरने पर बैठी महिला पहलवानों के प्रदर्शन पर भी अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि देश की बेटियों को इंसाफ दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है.