UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के लिए प्रचार अभियान अब तेज हो गया है. वहीं टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं का दल बदलना अब तेज हो गया है. इसी क्रम में बीजेपी (BJP) ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) खेमे में बड़ी सेंधमारी की है. लखनऊ (Lucknow) में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने उन्हें बीजेपी में शामिल कराया है. 


निकाय चुनाव से पहले विरोधी पार्टी के नेताओं का बीजेपी ज्वाइन करने का सिलसिला लगातार जारी है. सपा खेमे में बीजेपी ने गुरुवार को फिर एक बार सेंधमारी की है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा के निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य और पार्षद को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. सपा के सरोजनी नगर से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य पलक रावत बीजेपी में शामिल हुए. इसके अलावा सपा के हैदरगंज द्वितीय वार्ड से निवर्तमान पार्षद तारा चंद्र रावत बीजेपी में शामिल हुए.


UP Politics: क्या बनेगी विपक्षी गठबंधन पर बात? अखिलेश यादव ने लालू यादव से की मुलाकात, बढ़ी हलचल


क्या बोले डिप्टी सीएम?
इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "डीपी सिंह ने हजारों समर्थकों साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन की है. ये लोग अब भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे. रणवीर सिंह कलसी नगर निगम चुनाव प्रभारी ने भी बीजेपी ज्वाइन की है. संजय गिरी कांग्रेस के शहर महासचिव ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है." इसके पहले राममूर्ति वर्मा की बहू अर्चना वर्मा ने भी बीजेपी की सदस्यता ली थी. 


जबकि तारा चंद्र रावत, पालक रावत समेत कुछ पूर्व और निवर्तमान पार्षदों ने भी गुरुवार बीजेपी का दामन थामा है. सूत्रों की मानें तो अगले कुछ दिनों में कई और नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि निकाय चुनाव के लिए नामांकन खत्म हो चुका है. पहले चरण के लिए चार मई और दूसरी चरण के लिए 11 मई को वोटिंग होगी. जबकि 13 मई को वोटों की गितनी होगी और नजीते घोषित किए जाएंगे.