UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव, स्वार और छानबे विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है. एक ट्वीट में उन्होंने चुनाव आयोग से बड़ी मांग की है. उन्होंने लिखा आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे.


दीगर है कि स्वार और छानबे की सीटों पर अपना दल (एस) और सपा के बीच सीधी लड़ाई है.अपना दल (एस) के एनडीए की सहयोगी पार्टी होने के कारण भाजपा की साख दांव पर लगी है.स्वार में समाजवादी पार्टी विधायक अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द होने से रिक्त हुई इस सीट पर मतदान होगा तो छानबे विधानसभा सीट पर विधायक राहुल कोल के निधन से खाली हुई सीट पर चुनाव हो रहा है.बता दें कि स्वार मे सपा और छानबे में अपना दल (एस) के विधायक थे.इन दोनों ही सीटों पर भाजपा अपना दल (एस) को समर्थन कर रही है.


UP Nagar Panchayat Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर पंचायत चुनाव की काउंटिंग शुरू, 544 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर



29 मार्च को हुआ था स्वार और छानबे के चुनावों का एलान
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 29 मार्च, 2023 को कार्यक्रम घोषित किया गया था. निर्वाचन संबंधी अधिसूचना 13 अप्रैल, 2023 को जारी हुई थी. स्वार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह और छानबे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आठ लोग चुनाव मैदान में हैं. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से दो-दो महिला भी चुनाव लड़ी.


इसके अलावा नगर निकाय चुनाव की भी मतगणना हो रही है. समाचार लिखे जाने तक पश्चिमी यूपी में 10 नगर निगम के आए  रुझान - मेरठ , मुरादाबाद, अलीगढ  में सपा ,सहारनपुर से पर बसपा  आगरा , मथुरा , गाजियाबद , फ़िरोज़ाबाद, बरेली , शाजहांपुर,  में बीजेपी की बढ़त है.


इसके अलावा महोबा  निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज सुबह 8 बजे से महोबा जिले के तीन स्थानों में मतगणना प्रारंभ हो गई . जिले की दो नगर पालिका और तीन नगर पंचायत के लिए 48 चेयरमैन प्रत्याशियों और सभासद के 459 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.