UP Nikay Chunav 2023: राहुल-नीतीश की मुलाकात पर अनिल राजभर ने कसा तंज, कहा- इस बार जनता घर...
UP Nagar Nikay Chunav 2023 Date: गोंडा के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया.
![UP Nikay Chunav 2023: राहुल-नीतीश की मुलाकात पर अनिल राजभर ने कसा तंज, कहा- इस बार जनता घर... UP Nikay Chunav 2023 Anil Rajbhar said BJP will win all seats rahul nitish meeting ann UP Nikay Chunav 2023: राहुल-नीतीश की मुलाकात पर अनिल राजभर ने कसा तंज, कहा- इस बार जनता घर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/7a584a3c598587a980dc8f5fb2529f221681357659003275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के गोंडा (Gonda) में आगामी 4 मई को नगर निकाय चुनाव का मतदान होना है. जिसे लेकर गोंडा के प्रभारी और मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) बीजेपी (BJP) दफ्तर पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विरोधी दलों पर जोरदार हमला किया और अतीक अहमद (Atiq Ahmed) से लेकर पश्चिमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने दावा किया कि इस बार बीजेपी यूपी निकाय की सभी सीटें और लोकसभा की 80 सीटों पर भी जीत दर्ज करेगी.
यूपी के मंत्री अनिल राजभर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सारा विपक्ष एकजुट होकर पश्चिम बंगाल को दूसरा कश्मीर बनाने के लिए आमादा है. लेकिन बीजेपी ऐसा कभी नहीं होने देगी. उन्होंने कहा बंगाल की सम्मानित जनता को जोड़ने का काम करें. ममता बनर्जी जिस तरह से बंगाल को दूसरा कश्मीर बनाने का काम कर रही है उसका विरोध होना चाहिए. राजभर ने बिहार सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार में जो हुआ वो नीतीश कुमार को देखने चाहिए. अगर वे राहुल के साथ मीटिंग कर रहे हैं, तो जनता इस बार उनको घर बैठा देगी. बिहार में जंगलराज हो गया है.
अतीक अहमद को लेकर कही ये बात
अनिल राजभर ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के फरार होने पर कहा कि आज माफिया के लोग भी मानते हैं कि सरकार जो कहती है वो करती है. पूर्ववर्ती सरकारों ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. असद को जल्द पकड़ लिया जाएगा. वो पाताल में भी रहेगा तभी उसको आना पड़ेगा. पूरे प्रदेश के अंदर अगर कोई माफिया इस बात को समझता है, कोई गुंडा और कोई बदमाश इस बात को समझता हो कि वह अपना राज चला लेगा, कानून के साथ कोई खिलवाड़ करेगा समाज के अंदर अशांति पैदा करेगा और वह बच जाएगा तो लोग ऐसा भूल जाएं. वो कहीं भी रहेंगे उन्हें खोज लिया जाएगा.
निकाय चुनाव को लेकर किया दावा
निकाय चुनाव अनिल राजभर ने कहा कि गोंडा में करीब साढ़े 4 करोड़ मतदाता चुनाव में हिस्सा लेगें और इसका परिणाम जब आएगा तो आप देखिएगा निकाय चुनाव में एकतरफा विजय भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सुनिश्चित है. हम बेहतर तैयारी के साथ चुनाव के मैदान में आ गए हैं. हमारा संगठन और सभी हमारी तरफ से भी एक बेहतर समन्वय के साथ बीजेपी के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं. बीजेपी का लक्ष्य निर्धारित है, नगर निगम की सभी सीट जीतने जा रहे हैं. नगर पंचायत जा रहे हैं और उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट जीतकर प्रधानमंत्री जी को देंगे.
ये भी पढ़ें- Watch: ग्रेटर नोएडा के इस सोसाइटी में तोड़ी गई लिफ्ट, देर रात फंसे आठ लोगों का ऐसे हुई रेस्क्यू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)