UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच एबीपी गंगा की टीम ने बीजेपी नेता और सपा नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव से बातचीत की है.  निकाय चुनाव को लेकर एबीपी की नगर क्रांति एक्सप्रेस लखनऊ पहुंची, जहां पर अपर्णा यादव ने मेयर का टिकट न मिलने पर जवाब दिया है. जब अपर्णा यादव से पूछा गया कि आपने जब बीजेपी ज्वॉइन की तो चर्चा थी कि आपको लखनऊ कैंट से टिकटे मिलेगी फिर अब लखनऊ मेयर का टिकट भी नहीं मिला है. इस पर अपर्णा यादव ने बीजेपी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है.


मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा कि मैं समझती हूं कि किसी लालच के लिए पार्टी में नहीं आई. लोग पद और प्रतिष्ठा के लिए पार्टी ज्वॉइन करते हैं लेकिन अपर्णा यादव ने पार्टी उस समय ज्वॉइन की जब 6 मंत्री पार्टी छोड़कर जा रहे थे. मैंने एक परसेप्शन का नाम चेंज किया लेकिन मैं एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हूं, मेरी एक नैतिक जिम्मेदारी बनती है. मैंने राष्ट्र के लिए पार्टी ज्वॉइन की है, बीजेपी का लीडरशिप वो मेरे बारे में जरूर सोचेगा मुझे पूरा विश्वास है.


बता दें कि यूपी निकाय चुनाव से पहले चर्चा थी की बीजेपी लखनऊ नगर निगम के मेयर के लिए अपर्णा यादव को टिकट दे सकती है. हालांकि इस सीट पर बीजेपी ने महिला मोर्चा से जुड़ी रही सुषमा खरकवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा इस सीट पर विपक्षी दलों ने भी पूरी तैयारी के साथ अपने प्रत्याशियों पर दांव लगाया है, जहां सपा ने वरिष्ठ पत्रकार वंदना मिश्रा और बसपा ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे मो. सरवर मालिक की पत्नी शाहीन बानो को अपना उम्मीदवार बनाया है. यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों 4 और 11 मई को चुनाव होना है और इसके नतीजे 11 मई को घोषित होंगे.


ABP News C Voter Survey: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी-सपा के वोटों में महज इतना अंतर, जानें- कौन मारेगा बाजी