UP Nagar Nikay Chunav AIMIM: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी दलों का उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है. इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए अपने 14 प्रत्याशियों को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. मुरादाबाद की कुंदरकी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एआईएमआईएम ने जीनत मेहंदी को घोषित प्रत्याशी किया है. वहीं मुरादाबाद की महमूदपुर माफी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार को और अमरोहा की धनौरा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए यशपाल सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है.


इसके अलावा बिजनौर, बरेली, गाजियाबाद, सहारनपुर, बहराइच और रायबरेली की नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की भी घोषणा की गई है. एआईएमआईएम की दूसरी लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है, जिसके अनुसार मुरादाबाद की कुंदरकी नगर पंचायत से जीनत मेहंदी, बहराइच नगर पालिका परिषद से जूही रजा सिद्दीकी, बहराइच की जरवल नगर पंचायत से रुकय्या बानो, गाजियाबाद की डासना नगर पंचायत से हंसार आरिफ, मुरादाबाद की महमूदपुर माफी नगर पंचायत से राजकुमार, अमरोहा की धनौरा नगर पालिका परिषद से यशपाल सिंह, साहरनपुर की देवबंद नगर पालिका परिषद से कलीम माज को अपना उम्मीदवार बनाया है.



इसके अलावा बरेली की ठिरिया निजावत खां नगर पंचायत से इमरान अली खां, बिजनौर की सहानपुर नगर पंचायत से अहसान मंसूरी, रायबरेली नगर पालिका परिषद राजेश कुरील, रायबरेली की लालगंज नगर पंचायत से यास्मीन बानो, रायबरेली की ऊंचाहार नगर पंचायत से रूबीना, गाजियाबाद की लोनी नगर पालिका परिषद से वकीला मुस्लिम और बिजनौर की झालू नगर पंचायत से असलम जमील को अध्यक्ष पद हेतु टिकट दिया है. एआईएमआईएम की 14 प्रत्याशियों की इस लिस्ट को यूपी एआईएमआईएम अध्यक्ष शौकत अली ने जारी किया है. इससे पहले भी एआईएमआईएम ने यूपी निकाय चुनाव के लिए 14 प्रत्याशियों को टिकट दिया है.


Atiq Ahmad News: माफिया अतीक अहमद पाकिस्तान से खरीदता था हथियार, ड्रोन से होती थी बॉर्डर पर सप्लाई