UP Nagar Nikay Chunav 2023: औरैया (Auraiya) जिले के बिधूना नगर पंचायत सीट पर बीजेपी (BJP) ने इस बार मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) के साढू पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता (Pramod Gupta) के बेटे को बीजेपी से टिकट दिया है. इस सीट पर कभी भी बीजेपी (BJP) जीत नहीं हासिल कर पाई है, लेकिन इस बार बीजेपी ने सपा (SP) पर सेंध लगाने के लिए यह दांव चला है, जहां बीजेपी की टक्कर सपा से नहीं बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी से देखने को मिल रही है. सामान्य सीट होने की वजह से यहां ब्राह्मण और वैश्य समाज में बीच टक्कर देखी जा रही है.
औरैया में 11 मई को दूसरे चरण में मतदान होना है. बीजेपी इसे लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देख रही है और सपा, बसपा, कांग्रेस से ज्यादा मेहनत करती दिख रही है. बीजेपी ने सपा की उन सीटो पर सेंध मारने की कोशिश की है जहां सपा-बसपा का गढ़ रहा है. 2021 मुलायम सिंह यादव के साढू प्रमोद गुप्ता बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस बार बीजेपी ने उनके बेटे वैभव को टिकट दिया है. इस सीट पर वैश्य वोट अधिक है. वहीं दूसरी तरफ सामान्य सीट होने पर भी सपा ने पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी उतारा है जो बीजेपी के लिए प्लस प्वाइंट है. मुकाबले की बात की जाए तो इस बार बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श मिश्रा में टक्कर है.
निर्दलीय उम्मीदवार से बीजेपी की सीधी टक्कर
बेटे वैभव गुप्ता को बीजेपी से टिकट मिलने पर प्रमोद गुप्ता ने पार्टी को धन्यवाद दिया है और कहा कि इस नगर में सबसे बड़ी समस्या पानी की है, जो गालियां टापू बन जाती हैं, सबसे पहले पानी के निकास का काम कराया जाएगा, श्मशान घाट ठीक कराया जाएगा साथ ही खेलकूद का मैदान बनवाया जाएगा. सपा के गढ़ में बीजेपी की चुनौती को लेकर उन्होंने कहा कि यहां किसी से कोई मुकाबला नहीं है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी वैभव गुप्ता ने कहा कि नगर का विकास कराना मेरा लक्ष्य है मेरे साथ युवाओं की टीम है जो दिन रात साथ है.
बीजेपी के बागी निर्दलीय मैदान में
दूसरी तरफ बीजेपी से पूर्व प्रत्याशी रह चुके आदर्श मिश्रा टिकट कटने के बाद बागी हो गए और निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं. उनका कहना है कि जनता ने हमें समर्थन दिया और हमें पूरा समर्थन मिल रहा है. हमारे परिवार से छह बार किसी न किसी ने चुनाव लड़ा है, 4 बार नगर पंचायत अध्यक्ष भी बना है. बिधूना में अगर बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श मिश्रा के बीच ही कड़ी टक्कर मानी जा रही है.
बसपा प्रत्याशी अवनीश गुप्ता भी अपनी जीत का दावा करते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जीत मिली तो इलाके में चार-पांच फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा. यहां न ही बच्चो के लिए शिक्षा है, न खेल का मैदान है. पुराने कोई भी अध्यक्ष अपने वादे पूरे नहीं कर पाए हैं. जनता तय करेगी कि इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष कौन होगा. रोजगार की समस्या दूर होगी तो अपने आप घरो में विकास होगा.
बहरहाल इस सीट पर बीजेपी के वैभव गुप्ता और निर्दलीय उम्मीदवार आशीष मिश्रा के बीच सीधी टक्कर है. यानी इस बार वैश्य और ब्राह्मण समाज उम्मीदवारों की जीत तय करेगा, क्योंकि एक तरफ बीजेपी है तो दूसरी तरफ बीजेपी से बगावत करने वाला निर्दलीय उम्मीदवार. इस बार बीजेपी का मुकाबला उसके ही बागी से है.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव को झटका या फायदा? BJP के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं चाचा शिवपाल, किया ये एलान