UP Nagar Niaky Chunav 2023: औरैया जनपद (Auraiya) में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है, लेकिन टिकट फाइनल न होने को लेकर प्रत्याशी नामांकन (Candidate Nomination) करने से बचते नज़र आ रहे हैं और अपना-अपना टिकट फाइनल होने का इंतजार कर रहे हैं. औरैया नगर पालिका की अगर बात की जाए तो पिछले 15 सालों से एक ही परिवार में नगर पालिका की डोर रही है लेकिन इस बार बीजेपी (BJP) की हवा कुछ अलग ही ओर इशारा करती दिख रही है. नगर पालिका में सपा-बीजेपी (SP-BJP) के बीच टक्कर है.
दूसरे चरण को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ऐसे में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लाइव डिटेक्टर के जरिए अंदर प्रत्याशी को प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं औरैया जिले की अगर बात की जाए तो जनपद में 6 नगर पंचायत और एक नगर पालिका है जिसको लेकर प्रत्याशी मैदान में भी उतर चुके हैं, लेकिन इस बार नामांकन के पहले दिन किसी प्रत्यशी ने अभी नामांकन नही किया है. इसके पीछे की वजह है प्रत्याशियों के टिकट का फाइनल न होना. बीजेपी के टिकट को लेकर सबसे ज्यादा मारा मारी मची हुई है. जहां 65 लोगों ने बीजेपी के टिकट को लेकर आवेदन किया है. वहीं नगर पालिका में पहली बार 14 प्रत्याशियों ने आवेदन दिया है.
औरैया में आज से नामांकन शुरू
इस बार जनपद में आरक्षण की अगर बात की जाए तो औरैया नगर पालिका सहित पांच सीटें अनारक्षित हैं वहीं दो सीटों पर एसी और ओबीसी का आरक्षण है. जहां औरैया नगर पालिका, दिबियापुर नगर पंचायत, बिधूना नगर पंचायत, फफूंद नगर पंचायत सामान्य सीट है तो वही आटसु नगर पंचायत ओबीसी है तो अजीतमल नगर पंचायत अनुसूचित सीट है. इन सभी सीटों पर बीजेपी और सपा की टक्कर है, लेकिन टिकट फाइनल न होने पर प्रत्यशी शांत है और जनता के बीच वोट मांग रहे हैं.
बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने बताया कि इस बार पहली बार जनपद में बीजेपी के टिकट पाने के लिए 65 से ज्यादा उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है. औरैया नगर पालिका से करीब 14 लोगों ने आवेदन किया है इस बार प्रचंड बहुमत से बीजेपी जीत हासिल करेगी. औरैया के लोगों की बात की जाए तो वो इस बार ऐसा प्रत्याशी चाहते हैं जो निस्वार्थ नगर पालिका काकाम करा सके.
नामांकन के लिए की गईं ये तैयारियां
औरैया में नामांकन प्रक्रिया की अगर बात की जाए तो तीनों तहसील में अलग अलग नगर पालिकाओं के नामांकन कराए जा रहे हैं. जहां नामांकन स्थल पर बैरीकेडिंग के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को पूरा किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने स्ट्रांग रूम, मत पेटियों के रखरखाव के साथ मतगणना टेबल को लेकर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है.
दूसरे चरण के नगर निकाय के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे. जबकि 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 27 अप्रैल को नाम वापसी के बाद 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. 11 मई को मतदान जबकि 13 मई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Guddu Muslim: इस जगह छुपा है शातिर 'बमबाज' गुड्डू मुस्लिम! दबोचने के लिए पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम