UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के बीच बीजेपी (BJP) ने एक बार फिर से सपा में बड़ी सेंधमारी की है. अयोध्या (Ayodhya) में सपा नेता मनोज जायसवाल अपने कई समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं, जिसे सपा (Samajwadi Party) के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. मनोज जायसवाल के आने से बीजेपी को अयोध्या क्षेत्र और मजबूती मिलेगी, बीजेपी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी शरद पाठक बाबा ने पार्टी की मुसीबतें बढ़ा दी है. उन्हें शिवसेना, युवा व्यापार मंडल का समर्थन मिल रहा है. 


बीजेपी के मेयर प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि मनोज जायसवाल के बीजेपी में आने से पार्टी को बड़ा फायदा होने वाला है. इससे पार्टी को और भी अधिक ऊर्जा मिली है और हमारे चुनाव अभियान को और भी गति मिलेगी. मनोज जायसवाल एक स्थापित नेता है, उनके नेतृत्व में सैकड़ों दुर्गा पूजा समिति काम करती हैं. उनका बड़ा प्रभावी संगठन हैं. चुनाव परिणाम आएगा तो सब पता चल जाएगा. बीजेपी निकाय चुनाव में नया इतिहास रचने जा रही है. 


सपा पर लगाए परिवारवाद के आरोप


बीजेपी में शामिल होने पर मनोज जायसवाल कहा कि सपा परिवारवाद की तरफ बढ़ रही है. वहां पार्टी कार्यकर्ताओं का कोई भी सामान नहीं है, जबकि बीजेपी राष्ट्रीय हित की बात करती है. यहां पर सारे वर्गों का सम्मान है. ऊपर से लेकर नीचे तक कार्यकर्ताओं का सम्मान है और यहां पर एक छोटा सा कार्यकर्ता विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बन सकता है. इसका जीता जागता उदाहरण आप लोगों ने पिछले 20 सालों की राजनीति में देखा है. 


मनोज जायसवाल के जाने पर क्या बोली सपा


मनोज जायसवाल के बीजेपी ज्वाइन करने पर सपा मेयर प्रत्याशी आशीष पांडे ने कहा कि समाजवाद एक विचारधारा है और समाजवादी पार्टी किसी के रहने या ना रहने से पार्टी कमजोर नहीं होती है. सपा मजबूत पार्टी है. उन्हें टिकट नहीं मिला तो वो नाराज हो गए. पार्टी के सारे लोग उनको माने भी गए. हम लोग भी गए, लेकिन वो मिले नहीं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने भी उनका आश्वासन दिया था कि टिकट किसी एक को ही मिल पाता है दावेदार कई होते हैं. हमारे यहां भी कई दावेदार थे. अखिलेश यादव ने मुझ पर भरोसा किया इस वजह से मुझे टिकट दिया है. 


बीजेपी के बागी बने पार्टी की मुसीबत


एक तरफ जहां मनोज जायसवाल के आने से बीजेपी गदगद है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के बागी प्रत्याशी शरद पाठक बाबा पार्टी की मुसीबतें बढ़ा रखी है. शरद पाठक को न सिर्फ सभी निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थम मिल रहा है बल्कि शिवसेना और व्यापार मंडल ने भी समर्थन का एलान कर दिया है. शरद पाठक ने कहा कि हमें बड़ा समर्थन मिल रहा है. हमें 60 वार्डों में से 37 वार्ड के निर्दल पार्षद प्रत्याशी हमारे साथ हैं और शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष अभय द्विवेदी ने हम को समर्थन दिया है. हम मजबूती से लड़ेंगे और कई पार्टियों को इससे नुकसान भी हो सकता है.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के बीच BJP का बागियों पर एक्शन, इन 30 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता