UP Nikay Chunav 2023: 'हम ना किसी से डरे थे ना डरे हैं, जब तक नीला आसमान... ' रामपुर में प्रचार के बीच बोले आजम खान
UP Nagar Nikay Chunav: आजम खान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यहां एक नारा लग रहा था मत पड़ो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में. इस नारे पर तंज कसा.
![UP Nikay Chunav 2023: 'हम ना किसी से डरे थे ना डरे हैं, जब तक नीला आसमान... ' रामपुर में प्रचार के बीच बोले आजम खान UP Nikay Chunav 2023 Azam Khan campaigned in Rampur asked for votes for Samajwadi Party candidate Fatma Jabi ann UP Nikay Chunav 2023: 'हम ना किसी से डरे थे ना डरे हैं, जब तक नीला आसमान... ' रामपुर में प्रचार के बीच बोले आजम खान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/86a7d86e167baf8a5011b45592e1bac01682903919448658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान (Azam Khan) रविवार को पैदल रामपुर (Rampur) की सड़कों पर निकले. यहां उन्होंने घर-घर दुकान-दुकान जाकर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी फात्मा जबी (Fatma Zabi) को नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में वोट देने की अपील की. आजम खान का यह पैदल काफिला मुहल्ला पान दरीबा से शुरू हुआ. ये काफिला पान दरीबा से कई मुख्य मार्केट और मुहल्लों से होते हुए गुजरा. आजम खान के साथ उनके समर्थकों का भी काफिला चल रहा था.
जनपद रामपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने भी रविवार को रामपुर के कई नगरों में जन सभाएं की. वहीं आजम खान ने भी समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पैदल मार्च किया और सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे.
आजम खान ने क्या कहा
इतना ही नहीं सड़क पर आजम खान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यहां एक नारा लग रहा था मत पड़ो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में. इस नारे पर तंज करते हुए आजम खान ने कहा "किसी की हिम्मत टक्कर की नहीं है.जब तक यह नीला आसमान हमारे सर पर है. वही हमारा महाफिज यानि हमारा पालने वाला था. वही हमारा है. वही रहेगा. हम उस मालिक के अलावा ना किसी से डरे थे. ना डरे हैं. बस उसी के आगे झुके थे उसी के आगे झुकेंगे. आजम खान ने कहा सांसदी हमने जीती है. विधायकी भी जीती है. इंशाल्लाह ये चेयरमैनी भी जीतेंगे". बता दें यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान 4 और 11 मई को दो चरणों में कराए जाएगें. 13 मई को मतगणना होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)