Watch: बागपत में फिल्म 'नायक' के अनिल कपूर की तरह बसपा प्रत्याशी को दूध से नहलाया, देखें वीडियो
UP Nikay Chunav 2023 Date: बागपत के बड़ौत में बसपा के नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी मुकेश उपाध्याय को उनके समर्थकों ने दूध से नहलाया. समर्थकों ने कई लीटर दूध से उनका दुग्धाभिषेक किया.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसी है एक तस्वीर बागपत (Baghpat) के बड़ौत नगर पालिका में देखने को मिली, जहां पर बसपा (BSP) प्रत्याशी मुकेश उपाध्याय को उनके समर्थकों ने दूध से नहलाकर उसका दुग्धाभिषेक किया और उनके प्रति अपनी आस्था जताई है. ये घटना यहां की कांशीराम कॉलोनी की है, जिसका एक वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.
बागपत की बड़ौत नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए बहुजन समाज पार्टी ने मुकेश उपाध्याय को चुनाव मैदान में उतारा है. बसपा से टिकट मिलने के बाद मुकेश उपाध्याय दिन-रात अपने प्रचार में जुटे हुए हैं और लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में बसपा प्रत्याशी जन संपर्क के लिए यहां की कांशीराम कॉलोनी पहुंचे और घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया. इस मौके पर उनके समर्थकों में भी खूब जोश दिखाई दिया और उन्होंने दिल खोलकर बसपा प्रत्याशी का स्वागत किया.
बसपा प्रत्याशी को दूध से नहलाया
बसपा प्रत्याशी ने वादा किया कि अगर वो चुनाव जीतकर आए तो पार्टी की नीतियों पर खरा उतरेंगे और कांशीराम कॉलोनी का विकास कराएंगे, यहां के लोगों की समस्याओं को दूर करेंगे. इस दौरान उनके समर्थकों ने फिल्म नायक के अनिल कपूर की तरह उन्हें दूध से नहलाया और उनका दुग्धाभिषेक कर अपना समर्थन जताया. कार्यकर्ता इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने कई लीटर दूध से मुकेश उपाध्याय को स्नान कराया.
बसपा प्रत्याशी के दुग्धाभिषेक का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मुकेश उपाध्याय का कहना है कि ये उनके प्रति जनता का प्यार है, जिसके लिए वो उन्हें धन्यवाद करते हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'किसी की हत्या करना हो तो जय श्री राम बोले दो', ओम प्रकाश राजभर ने जताया ये डर