UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव प्रचार के लिए आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) सोमवार को बागपत (Baghpat) के बड़ौत पहुंचे, जहां उन्होंने सपा-आरएलडी गठबंधन (SP-RLD Alliance) के उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और बड़ौत नगर पालिका से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे सपा गठबंधन प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जमकर हमला किया और मणिपुर से लेकर महिला पहलवानों के धरना प्रदर्शन को लेकर निशाना साधा. 


चंद्रशेखर ने कहा, देश के प्रधानमंत्री जो सबके प्रधानमंत्री हैं, लेकिन आजकल वो प्रचार मंत्री हैं. मणिपुर जल रहा है, उस पर एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. बस कर्नाटक में प्रचार कर रहे है. ये इनका राष्ट्र प्रेम है, ये इनकी सच्चाई है. इनकी कथनी और करनी में फर्क हैं. आपके देश का एक सूबा जल रहा है लेकिन उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल रहा है. ये अगर मानवता के विरोधी हैं तो हमें मानवता की लड़ाई को लड़ना हैं.


महिला पहलवानों के प्रदर्शन पर ये कहा


चंद्रशेखर ने इस दौरान महिला पहलवानों के धरना प्रदर्शन और दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन का भी जिक्र किया और कहा कि किसानों की लड़ाई में 700 किसान शहीद हो गए, लेकिन पीएम के मुंह से इस पर एक सिंगल शब्द भी नहीं निकला. जो कहता है, मेरा सीना 56 इंच का है वो एक शब्द नहीं एक आंसू नहीं..और अब अभी हमारी बेटियां वहां दिल्ली में बैठी हैं, अन्याय और अपमान का सामना करके लड़ाई लड़ रही है लेकिन एक बार फिर उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकल रहा है.


चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमारा झंडा और डंडा दोनों मजबूत हैं. आपको बता दें आजाद समाज पार्टी ने भी महिला पहलवानों का समर्थन किया है. पिछले दिनों चंद्रशेखर ने धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात भी की थी.


ये भी पढ़ें- UP Politics: वरुण गांधी ने की जवाहरलाल नेहरू की तारीफ, कहा- 'आज एक आदमी गांव का पंच बन जाए तो...'