UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है. इसी कड़ी में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) और बागपत (Baghpat) के सांसद सत्यपाल सिंह (Satyapal Singh) बागपत की बड़ौत सीट (Baraut) से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर मान के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) में ही सर्व समाज का हित सुरक्षित है. इसलिए हम सभी को मिलकर बीजेपी उम्मीदवार को जिताकर योगी और मोदी के हाथों को मजबूत करना है. 


बागपत में दूसरे चरण का नामांकन 11 मई को है. जिसको लेकर सभी पार्टियों के नेता अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल कर रहे है. जिसको लेकर वह जनता के बीच जाकर उन्हें लुभाने की कोशिश कर रहे है. बीजेपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस दौरान सीएम योगी के कामों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि "सीएम योगी ने प्रदेश से जिस तरह गुंडों का दमन करने का काम किया है, बड़े बड़े माफियाओ को किनारे लगाने का काम किया, अपराधियों के साम्राज्य तोड़ने के लिए या तो जेल भेजा या अल्लाह मियां के पास भेजने का काम किया है." 


पीएम मोदी ने बढ़ाया देश का सम्मान


बीजेपी नेता ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने एक बार  नहीं बल्कि दो बार पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने का काम किया है और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 400 आतंकवादियों को ध्वस्त करने का काम किया है. पाकिस्तान अब हमारी तरफ पैर करके भी नहीं सोता. ये हालत पाकिस्तान की हमने कर दी है. आपका एक बेटा अभिनंदन पाकिस्तान में चला गया था उसे भी पाकिस्तान ने सम्मान के साथ वापस भेजने का काम किया. ये आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत है. 


उन्होंने कहा कि अमेरिका आज लाल कारपेट बिछाकर के प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता है. दुनिया भर में जहां भी पीएम मोदी जाते हैं वहां 'भारत माता की जय', और 'वन्दे मातरम' के नारे लगते हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Bypolls 2023: उपचुनाव में सपा के लिए अपना ही फैसला बना मुसीबत, विरोध के बीच आजम खान ने संभाला मोर्चा