UP Nagar Nikay Chunav 2023: प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होने बांदा (Banda) पहुंचे यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि "सपा-बसपा के दिन लद गए हैं, सपा में जब तक नेता जी थे, सब ठीक ठाक था लेकिन अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पार्टी नहीं संभाल पाएंगे, सपा अब नहीं आने वाली है. सपा खत्म हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने नगर निकाय चुनाव में भाजपा (BJP) की एक तरफा जीत का दावा किया है.
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को बांदा नगर पालिका अध्यक्ष पद के बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सपा बसपा पर जोरदार हमला किया और कहा, दूसरी सरकारों में गुंडों का आतंक था, लोग परेशान रहते थे. गुंडों माफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट भी नहीं दर्ज होती थी, लेकिन अब उनके विरुद्ध कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा मोदी जी और योगी जी के कारण लोगों का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि देश सुरक्षित तभी तक है जब तक मोदी हैं.
सपा-बसपा पर साधा निशाना
यूपी के मंत्री ने कहा कि "सपा-बसपा के दिन लद गए हैं, सपा में जब तक नेता जी थे सब ठीक ठाक था. अब अखिलेश नहीं संभाल पाएंगे, सपा अब नहीं आने वाली है सपा खत्म हो जाएगी." जब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है तो नगर में भी बीजेपी होनी चाहिए जिससे विकास होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के बाद देश और प्रदेश में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है. तेजी से प्रदेश का विकास हो रहा है. पहले लोग एक- एक मकान के लिए तरसते थे, अब हर नगर में हजारों मकान बन चुके हैं. जिनके पास अपना घर नहीं था, आज उनके पास अपना आवास और शौचालय है.
स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया कि लोगों को सरकार की और भी प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. कोरोना जैसी महामारी के समय भी देश में कोई ना ही कोई भूख से सोया है और ना ही भूख से मारा है. जिसका परिणाम यह है योगी और मोदी की लोकप्रियता के चलते बीजेपी बंपर चुनाव राज्य के अंदर जीतेगी.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: भिड़े सपा सांसद और विधायक, अखिलेश यादव को दी खुली चुनौती, कहा- 'उनका फैसला गलत'