(Source: Poll of Polls)
UP Nikay Chunav 2023: बरेली में सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए कमेटी बनाई गई, संवेदनशील इलाकों पर खास नजर
UP Nikay Chunav: बरेली के डीएम ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) को लेकर बिगुल बज चुका है, जिसके बाद प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव होने हैं, बात करें बरेली (Bareilly) मंडल की तो यहां पर दूसरे चरण में 11 मई को चुनाव होगा. यहां पर 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नामांकन भर सकते हैं और 25 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. 13 मई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित होंगे.
बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें निकाय चुनाव की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. बरेली के सभी 20 निकायों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने बताया की सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की भी जानकारियां जुटाई जा रही है.
सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नजर
बरेली के डीएम ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी की नजर ऐसे लोगों पर खास तौर से रहेगी जो चुनाव के दौरान गड़बड़ कर सकते हैं. इसके साथ ही प्रशासन ऐसे खुराफातियों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जो कोई भी गड़बड़ कर सकते हैं.
डीएम ने जानकारी दी कि इस बार बरेली के 80 वार्डो में 8 लाख 47 हजार 763 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बरेली में 4 लाख 55 हजार 954 पुरुष मतदाता और 3 लाख 91 हजार 809 महिला मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करके मेयर और पार्षद चुनेंगे. बरेली में 162 मतदान केंद्र और 640 मतदान स्थल बनाए गए है.
यूपी निकाय चुनाव में बरेली में नगर निगम की सीट और नगर पालिका आंवला सीट अनारक्षित है. वहीं नगर पालिका नबांगज, पिछड़ा वर्ग महिला, नगर पालिका फरीदपुर पिछड़ा वर्ग, नगर पालिका बहेड़ी पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. इनके अलावा-
1- नगर पंचायत सिरौली महिला
2- नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी अनारक्षित
3- नगर पंचायत मीरगंज अनारक्षित
4- नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी महिला
5- नगर पंचायत शाही अनारक्षित
6- नगर पंचायत शेरगढ़ पिछड़ा वर्ग
7- नगर पंचायत से सेथल अनारक्षित
8- नगर पंचायत धौरा टांडा पिछड़ा वर्ग
9- नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां अनारक्षित
10- नगर पंचायत शीशगढ़ पिछड़ा वर्ग महिला
11- नगर पंचायत देवरनिया अनारक्षित
12- नगर पंचायत फरीदपुर पिछड़ा वर्ग महिला
13- नगर पंचायत रीछा पिछड़ा वर्ग
14- नगर पंचायत रिठौरा
15- नगर पंचायत बिशारतगंज अनारक्षित हैं.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: आगरा में मेयर चुनाव के लिए बीजेपी में टिकट को लेकर मारामारी, जानें- रेस में किसका नाम?